23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rajasthan Political Crisis : 35 करोड़ रिश्वत का आरोप, सचिन पायलट बोले – मलिंगा पर करूंगा कानूनी कार्रवाई

Rajasthan Congress MLA, Giriraj Singh Malinga, allegation, Sachin Pilot, offered Rs 35 crores to cross vote in Rajya Sabha polls कांग्रेस के बागी नेता सचिन पायलट ने पार्टी के एक विधायक द्वारा लगाए गए 35 करोड़ रिश्वत लेने के आरोपों को आधारहीन बताया. उन्होंने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा, वह इस मामले में कानूनी कार्रवाई करेंगे.

जयपुर : कांग्रेस के बागी नेता सचिन पायलट ने पार्टी के एक विधायक द्वारा लगाए गए 35 करोड़ रिश्वत लेने के आरोपों को आधारहीन बताया. उन्होंने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा, वह इस मामले में कानूनी कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी छवि को धूमिल करने के लिए उनके खिलाफ इस तरह के आरोप लगवाए जा रहे हैं. दरअसल बाड़ी से कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया था कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने उनसे पार्टी छोड़कर भाजपा में जाने के बारे में चर्चा की थी.

मलिंगा ने दावा किया था कि उन्हें पैसों की पेशकश की गयी थी. पायलट के प्रवक्ता के व्हाट्सएप ग्रुप में एक बयान जारी किया गया. इसमें पायलट ने कहा है, मुझ पर इस तरह के आधारहीन आरोप लगाए जाने से मैं दुखी हूं लेकिन हैरान नहीं हूं. इसका एकमात्र उद्देश्य मुझे बदनाम करना है. उन्होंने कहा कि इस तरह के आरोप का उद्देश्य कांग्रेस के विधायक एवं सदस्य होने के नाते उनके द्वारा राज्य में पार्टी नेतृत्व के खिलाफ जताई गई चिंताओं को भी दबाना है.

उन्होंने कहा, ये आरोप मुझे और बदनाम करने तथा मेरी साख पर हमला करने के लिए लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि मुख्य मुद्दे से ध्यान बंटाने के लिए बहस को मोड़ा जा रहा है. बयान में कहा गया है, उन विधायक के खिलाफ उचित एवं कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी जिनसे इस तरह के आरोप लगवाए गए हैं. बयान के अनुसार, मुझे विश्वास है कि मेरी सार्वजनिक छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए ऐसे और आरोप मुझ पर लगाए जाएंगे, लेकिन मैं अपने विश्वास और आस्था पर कायम रहूंगा. सचिन पायलट ने कहा, मैं दुखी हूं, लेकिन मेरे खिलाफ लगाए जा रहे ऐसे आधारहीन, संगीन आरोपों से मैं आश्चर्यचकित नहीं हूं.


क्या है मलिंगा का सचिन पर आरोप

कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने आरोप लगाया कि तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने उनसे पार्टी छोड़कर भाजपा में जाने के बारे में चर्चा की थी. इसके साथ ही मलिंगा ने मीडिया के सामने आरोप लगाया कि उन्हें पैसों की पेशकश की गयी थी.

प्रदेश के बाड़ी से विधायक मलिंगा ने यहां मीडिया से कहा कि अपने कुछ काम के सिलसिले में दो बार तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पायलट से मिले. मलिंगा के अनुसार इस दौरान पायलट ने उनसे कहा, ‘भाजपा में चलना है .. पार्टी छोड़नी है.

Also Read: ‘सचिन पायलट निकम्मा है, नकारा है, कुछ काम नहीं केवल लोगों को लड़वा रहा है’

मलिंगा के अनुसार इस दौरान पायलट ने पैसों की भी चर्चा की और कहा गया कि ‘आप मुंह तो खोलो जितना चाहोगे पैसा मिलेगा.’ यह पूछे जाने पर कि इस बात का क्या सबूत हैं, इस पर मलिंगा ने कहा,’ अगर मेरी बात झूठी है तो पायलट आकर कह दें कि मैं झूठ बोल रहा हूं … बाकी मैं तो मंदिर में जाकर भी यह बात कह सकता हूं.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें