14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्थानः वासुदेव देवनानी होंगे नए स्पीकर, संघ से है गहरा नाता… जानिए कैसा रहा है उनका राजनीतिक सफर

वासुदेव देवनानी राजस्थान के नये स्पीकर होंगे. देवनानी 2003 से लगातार पांचवीं बार विधायक बने हैं. साल 2003 में अजमेर उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीतकर राजस्थान विधान सभा पहुंचे थे. इसके बाद 2008 के विधानसभा चुनाव में भी देवनानी ने ही जीत दर्ज की थी.

Rajasthan: लंबी जद्दोजहद और पर्यवेक्षक की मौजूदगी में विधायकों की बैठक के बाद बीजेपी ने भजनलाल शर्मा का नाम राजस्थान के सीएम के लिए तय किया है. वहीं बीजेपी नेता वासुदेव देवनानी को राजस्थान का नया स्पीकर बनाया गया है. इसके अलावा दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा को प्रदेश का डिप्टी सीएम बनाया गया है.स्पीकर वासुदेव देवनानी अजमेर उत्तर विधानसभा सीट से चुनाव जीते हैं.

संघ के करीबी माने जाते हैं देवनानी
वासुदेव देवनानी संघ के करीबी नेता माने जाते हैं. छात्र जीवन से ही उन्होंने राजनीति में दिलचस्पी लेनी शुरु कर दी थी. देवनानी ने आरएसएस ज्वाइन करने के बाद इसकी छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में शामिल हो गए थे. काफी समय आरएसएस में गुजारने के बाद देवनानी बीजेपी में शामिल हो गये थे. इसके बाद साल 2003 में अजमेर उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीतकर राजस्थान विधान सभा पहुंचे. 2003 से लेकर 08 तक वसुंधरा राजे सरकार में वो तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री बने थे. इसके बाद 2013 से 18 तक वसुंधरा राजे के मंत्रालय में ही वो प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा के लिए स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री भी बने थे.

2003 से लगातार 5वीं बार बने विधायक
वासुदेव देवनानी 2003 से लगातार पांचवीं बार विधायक बने हैं. साल 2003 में अजमेर उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीतकर राजस्थान विधान सभा पहुंचे थे. इसके बाद 2008 के विधानसभा चुनाव में भी देवनानी ने ही जीत दर्ज की थी. हालांकि जीत का अंतर काफी कम था. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में भी अजमेर उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से देवनानी ने ही चुनाव जीता था. साल 2018 में भी इस सीट से देवनानी जीते थे.

कितने पढ़े लिखे हैं वासुदेव देवनानी
राजस्थान के नये स्पीकर वासुदेव देवनानी काफी पढ़े लिखे हैं. उनके पास इंजीनियरिंग की डिग्री है. उन्होंने राजस्थान के जोधपुर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीई की डिग्री प्राप्त की है. वो उदयपुरा में विद्या भवन पॉलिटेक्निक कॉलेज के डीन भी रह चुके हैं. उनकी पत्नी भी स्कूल की शिक्षिका रह चुकी हैं. उनके परिवार में एक बेटा और दो बेटियां हैं. 

Also Read: फिर आतंकी हमले से दहला पाकिस्तान, करीब दो दर्जन सुरक्षाकर्मियों की मौत, टीजेपी ने ली हमले की जिम्मेदारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें