सबौर : राजस्थान के अलवर जिले के खैरथल थाना क्षेत्र के रसगन गांव के शुभ राम की पत्नी 50 वर्षीय तारा देवी तीन साल पहले गायब हो गयी थी. वह भटकते-भटकते सबौर रेलवे स्टेशन पर दो माह पहले पहुंची और भिखारी की तरह मांग कर अपनी जिंदगी गुजराने लगी. यहां रेलवे स्टेशन पर तैनात कर्मी संतोष कुमार मीणा जोकि के राजस्थान के ही रहने वाले हैं, ने तारा की बात समझ कर उसके परिजनों की खोज खबर ली. उनकी सूचना पर बुधवार को महिला के पुत्र नरेंन्द्र कुमार यहां पहुंचे और अपनी मां काे साथ ले गये. नरेंद्र ओड़िशा के भुनेश्वर एम्स में नर्सिंग स्टाफ के पद पर कार्यरत हैं.
उन्होंने मां के मिलने पर सबका आभार व्यक्त किया. अलवर के स्थानीय थाने में दर्ज करवाया था केस नरेंन्द्र ने बताया कि उनकी मां तीन साल पहले भटक गयी थी. इस संबंध में स्थानीय थाना में गुमशुदगी रिपोर्ट भी दर्ज है. पांच दिन पूर्व सबौर स्टेशन पर मां के होने की सूचना स्थानीय पुलिस से मिली. पुलिस के द्वारा स्टेशन प्रबंधक समेत पोटर संतोष कुमार मीणा का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया और मां से बातचीत के आधार पर पहचान हो गयी. लाॅक डाउन के कारण यात्रा पास बनवाने में समय लग गया. लेकिन भागवान की कृपा रही कि उनकी मां तीन साल बाद सही सलामत अवस्था में मिल गयी.
सबौर रेलवे स्टेशन पर तैनात पोटर संतोष कुमार मीणा ने बताया कि पिछले एक माह से परिसर में रह रहा था राजस्थान के देहाती भाषा में बातचीत से समझ में आया कि राजस्थान के तरफ का ही है और मेरा भी घर उन्ही क्षेत्रों में है इसलिए उनकी भाषा को समझ कर गांव का नाम वगैरह पूछने पर बताया गया। गूगल पर सर्च कर वहां पर स्थानीय थाना को अवगत कराया वहां के थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए परिजनों से बात कराया और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पहचान कराया गया मेरे अलावे मोहल्ले के लोगों के द्वारा खाना वगैरह दिया था जिससे लाॅक डाउन के दौरान भूख से निजात मिलता था बुधवार को पुत्र को सही सलामत सौप कर खुशी मिला।
इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक नवीन कुमार ने बताया कि इस दुनिया में सब कुछ मिल जाता है लेकिन माॅ नहीं मिलता है ईश्वर का धन्यवाद है इस कार्य में स्टेशन पर तैनात पोटर का कार्य सराहनीय है। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता संजय कुमार रेलवे सुरक्षा बल की अमरेंद्र कुमार झा रोहन कुमार के अलावे आसपास के मोहल्ले के लोग मौजूद थे । फोटो कैप्शन सबौर रेलवे स्टेशन परिसर में स्टेशन प्रबंधक सहित तारा देवी एवं उनके पुत्र व अन्य