Remal Cyclone : पटना. बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान रेमल का समुद्री तटों वाले इलाकों में लैंडफॉल हो गया है. इस दौरान करीब 110-120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही है. इसका असर बिहार में भी देखने को मिलने वाला है. पटना स्थित आईएमडी के वैज्ञानिक कुणाल कौशिक मेटे ने बताया कि गंभीर चक्रवाती तूफान रेमल का असर बिहार के पूर्वी इलाकों में देखने को मिलने वाला है. बिहार में इसका मिला जुला असर ही रहेगा, लेकिन पूर्वी भाग के जिलों में मेघगर्जन, आंधी के साथ हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है.
कई जिलों में होगी तेज बारिश
मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है. बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का मानना है कि इन इलाके में अगले कुछ घंटो में आंधी-तूफान के साथ बारिश होगी. मौसम विभाग के अनुसार अगले 5-6 दिनों तक लगभग पूरे बिहार के मौसम पर इस तूफान का असर रहेगा. इस दौरान कई जिलों में हल्की से मध्यम और कुछ जगह अधिक बारिश हो सकती है. चक्रवाती तूफान के कारण इस दौरान 130 से 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार इस तूफान की वजह से उत्तर बिहार में तेज आंधी के साथ बारिश होगी. वहीं दक्षिण बिहार में भी मौसम सुहाना बना रहेगा.
साइक्लोन का कैसा रहेगा असर
रेमल साइक्लोन को ये नाम ओमान ने दिया है. इसके कमजोर होने से ज्यादा नुकसान होने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार यह आज सोमवार से इसका असर को दिखेगा. वहीं मौसम वैज्ञानिकों ने बताया है कि अधिकतम तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा. बंगाल की खाड़ी से निकली नमीयुक्त पुरवा हवा का असर बिहार में भी जारी रहेगा. इधर, रेमल के असर को देखते हुए पटना से बंगाल और झारखंड की विमान सेवा प्रभावित हुई है. मौसम विभाग ने पूर्वी बिहार के लोगों से खास तौर पर सतर्कता बरतने की बात कही है.
Also Read: Sarhasa : बिहार के इस अनोखे मंदिर में ब्राह्मण नहीं होते पुरोहित, नाई कराते हैं पूजा