बिहार के बक्सर में गुरुवार की सुबह सड़क हादसे के कारण कई किलोमीटर तक लंबा जाम लगा रहा. घटना वीर कुंवर सिंह पुल पर अहले सुबह की है जहां दो ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस टक्कर के बाद वाहनों का आवागमन प्रभावित हुआ और गोलंबर से एनएच 922 पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. करीब 7 किलोमीटर तक जाम की स्थिति बनी रही. पटना से बक्सर की ओर आवागमन प्रभावित है. वहीं गोलंबर से नगर तक भी वाहनों की कतार लगी हुई है. अंबेडकर चौक से लेकर ज्योति चौक तक बालू लदे ट्रको की लंबी लाइन लग गई. वहीं सेतु होकर यूपी जा रहे बालू लदे ट्रकों की जांच करने खनन और परिवहन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गयी है.
दो ट्रेलरों की टक्कर के बाद लगा महाजाम
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की अहले सुबह वीर कुंवर सिंह सेतु पर दो ट्रेलरों की टक्कर हो गयी. जिसके बाद यातयात व्यवस्था प्रभावित हुई. इस सड़क हादसे के बाद दोनों तरफ कई वाहनों की कतार लग गयी. ट्रकों की लाइन हाइवे पर लग गयी. वहीं गोलंबर से एनएच 922 पर वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. शहर में भी इसका असर दिखने लगा और वाहनों का चक्का थम गया. सुबह टहलने वाले लोगों को भी काफी समस्याओं का सामना इससे करना पड़ा.
यूपी जा रहे ट्रकों की जांच करने पहुंची टीम
वहीं बक्सर के डीएम ने इस दौरान सख्त कार्रवाई की है. शहर से जो बालू लदे ट्रक कुंवर सिंह सेतु से यूपी जा रहे हैं उन ट्रकों की जांच करने के डीएम ने खनन और परिवहन विभाग के अधिकारियों को मौके पर भेज दिया है. दोनों विभाग के अधिकारी ट्रकों की जांच करेंगे.
बक्सर में गोलंबर पर जाम से लोग त्रस्त
बक्सर जिले में गोलंबर से होकर गुजरने के लिए आम दिनों में भी लोगों को महाजाम की स्थिति से सामना करना पड़ता है. नगर का गोलंबर जाम प्वाइंट बन गया है. जहां से उत्तर प्रदेश, पटना, डुमरांव समेत सदर प्रखंड का जासो होेकर एक बडी आबादी का मुख्य सडक मार्ग है. जिसका केंद्र बिंदु नगर का गोलंबर ही है. जहां महीनों से बालूू की ट्रकों से प्रतिदिन जाम की समस्या लोगों को झेलनी पड रही है. जिसमें सप्ताह में दो से तीन दिन रामरेखाघाट पर जुटने वाली मुंडन संस्कार को लेकर जाम की समस्या और भी बढ गयी है. जिसके कारण नगर वासियों को परेशानी का सामना करना पड रहा है. इस क्रम में बुधवार को भी अहले सुबह से ही लोग जाम में फंसे रहे थे. वहीं विभिन्न मार्गों से होकर एक साथ वाहनों के पहुंचने से गोलंबर पर जाम की स्थिति बन रही है. बुधवार को एक हाइवा काफी समय तक जासो रोड की तरफ से निकलकर नगर की तरफ जाने वाली सडक पर बीचों बीच खड़ा कर दिया गया था. जिससे गोलंबर के दोनों तरफ जाम की स्थिति बन गयी थी. इस जाम के कारण एंबुलेंस वाहन भी मरीज को लेकर फंस रहे है.