16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Stock Market: भारी बिकवाली से शेयर बाजार में हाहाकार, निवेशकों के डूबे 2.30 लाख करोड़

Stock Market: शुक्रवार 3 मई 2024 को बाजार खुलने के साथ ही सेंसेक्स-निफ्टी ने तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की थी. निफ्टी ने पहले घंटे में 22,475.85 का नया उच्चतम स्तर छू लिया था.

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को भारी बिकवाली और चौतरफा मुनाफावसूली की वजह से हाहाकार मच गया. इस वजह से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 732.96 अंक की भारी गिरावट के साथ 73,878.15 अंकों पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 172.35 अंक फिसलकर 22,475.85 अंक पर बंद हुआ. बाजार में भारी गिरावट के इस दौर में निवेशकों को करीब 2.25 लाख करोड़ डूब गए.

बताते चलें कि शुक्रवार 3 मई 2024 को बाजार खुलने के साथ ही सेंसेक्स-निफ्टी ने तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की थी. निफ्टी ने पहले घंटे में 22,475.85 का नया उच्चतम स्तर छू लिया था. हालांकि बाद में बाजार अपनी बढ़त को बरकरार नहीं रख पाया. वहीं, बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी क्रमश: 0.21 और 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं मेटल और फार्मा छोड़कर बाकी सभी सेक्टरोल इंडेक्स भी लाल निशान में बदं हुए.

इन कंपनियों ने भारी गिरावट में दिया लाभ

बाजार की इस भारी गिरावट के बीच कुछ कंपनियों ने शेयर बाजार में निवेशकों को लाभ पहुंचाने में कोई कसर बाकी नहीं रखी. इनमें कोल इंडिया, ओएनजीसी और ग्रासिम है. इन कंपनियों के शेयरों की कीमतों में 1 से 5 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है. वहीं, एलएंडटी, मारुति सुजुकी इंडिया और नेस्ले के शेयरों में 2 से 3 फीसदी तक की गिरावट देखी गई.

निवेशकों 2.3 लाख करोड़ रुपये की चपत

बीएसई मिडकैप इंडेक्स शुक्रवार को 0.21 फीसदी तक लुढ़क गया. वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ. आज अकेले बीएसई की लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2.30 लाख करोड़ रुपये घट गया. इन कंपनियों का मार्केट कैप बाजार में गिरावट की वजह से 408.50 लाख करोड़ रुपये से लुढ़ककर 406.20 लाख करोड़ रुपये हो गया है.

प्याज के ‘झांस’ से पिलपिला गया संतरा, किसानों के निकल रहे आंसू

हरे निशान से हुई थी कारोबार की शुरुआत

बताते चलें कि सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई थी. बीएसई सेंसेक्स 406 अंकों की उछाल के साथ अपने ऑल टाइम हाई 75124 से थोड़ा नीचे 75017 के लेवल पर खुला. एनएसई निफ्टी 50 भी 22766 के स्तर से आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की. प्री-ओपनिंग में पावरग्रिड को छोड़ सेंसेक्स के सभी स्टॉक्स हरे निशान पर थे.

PM Kisan: अन्नदाताओं को पीएम किसान की 17वीं किस्त का इंतजार, जानें कब मिलेंगे पैसे

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें