बिहार में कर्ज से जुड़े मामले में मौत की दो सनसनीखेज घटना सामने आयी है. पूर्णिया में बैंक लोन से परेशान दवा दुकानदार ने दुपट्टे से लटककर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने मौके पर से सुसाइड नोट भी बरामद किया है. एफएसएल टीम की मदद से पुलिस घटना स्थल की जांच पड़ताल में जुटी है. वहीं दूसरी घटना मुजफ्फरपुर जिले की है जहां एक बुजुर्ग दंपति का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. दंपति कर्ज से परेशान बताए थे, ऐसी बात सामने आ रही है. हलांकि पुलिस दोनों की मौत की गुत्थी सुलझाने में जुट गयी है.
मुजफ्फरपुर में बुजुर्ग दंपति का शव बरामद..
मुजफ्फरपुर में कर्ज से तंग चल रहे एक बुजुर्ग दंपति की लाश बरामद की गयी. सोमवार की सुबह लोगों ने दोनों के शव को एक पेड़ से लटका देखा. जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
कर्ज से थे तंग, पेड़ से लटका मिला शव, मौत की गुत्थी सुलझाएगी पुलिस
दरअसल, पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के सकरा वाजिद पंचायत का है. जहां वार्ड संख्या 10 के रहने वाले दंपती का शव बरामद किया गया है.मृतकों की पहचान शिवन दास (उम्र लगभग 60 वर्ष) और भुखली देवी (उम्र लगभग 55 वर्ष ) के रुप में हुई है. बताया जा रहा कि दंपति पैसे की तंगी से परेशान थे. दोनों ने बीते दिन एक समूह से पारिवारिक खर्च के लिए लोन लिया था. ऐसी बात भी सामने आ रही है. जानकारी अनुसार दोनों दंपति कर्ज को चुका नहीं पा रहे थे. वहीं समूह के द्वारा पैसे के लिए दवाब भी बनाए जाने की भी चर्चा लोगों के बीच है. बीती रात को एक पीपल के पेड़ से दोनों का शव लटका हुआ मिला.बताया जा रहा है कि दंपति के दो पुत्र थे लेकिन दोनों अपने माता-पिता के साथ नहीं रहते थे. वहीं आज़ अहले सुबह सकरा वाजिद पंचायत के एक पीपल के पेड़ से दंपती का शव फंदे से झूलता हुआ मिला. पुलिस मौत मामले की गुत्थी सुलझाएगी.
पूर्णिया में लोन से परेशान कारोबारी ने की खुदकुशी..
इधर, पूर्णिया जिले में बैंक लोन चुकता नहीं कर पाने से परेशान एक दवा दुकानदार ने दुपट्टे से झूलकर खुदकुशी कर ली. खजांची थाना की पुलिस एफएसएल टीम की मदद से घटना स्थल की जांच पड़ताल में जुट गयी है. घटनास्थल का बारीकी से जांच कराने के बाद पुलिस लाश को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया है. घटना रविवार की सुबह जेल चौक के पास सर्वोदय नगर की है. मृतक का नाम विक्रम कुमार सिंहा उर्फ विक्की बताया गया है. खजांची थानाध्यक्ष शशि कुमार भगत ने बताया कि दवा दुकानदार ने अपने ही घर में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है. सोसाइड नोट में उसने बैंक लोन से परेशान होकर आत्महत्या की बात कबूल की है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.