Bihar News: आरा के नगर थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा गांव के रहने वाले शिवमुनि यादव के पुत्र संजय कुमार यादव की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. मृतक के परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई है. जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने युवक के शव के साथ आरा-पटना मुख्य मार्ग पर आगजनी कर जाम कर दिया.
23 अप्रैल को घर से निकला युवक
बताया जा रहा है कि संजय कुमार 23 अप्रैल को गांव की एक लड़की के साथ घर से निकला था. जिस लड़की के साथ वो बाहर गया था वो लड़की अहिरपुरवा में अपने ननिहाल में रहती थी. परिजनों का कहना है कि दोनों शादी करने वाले थे. 25 अप्रैल को संजय ने फोन कर बताया कि वह लड़की के साथ हावड़ा में है. लड़की ने भी फोन पर बात कर शादी की बात कही. इसके बाद दोनों से कोई संपर्क नहीं हुआ.
25 अप्रैल को मिली लाश
इसके बाद 25 अप्रैल को जबलपुर रेलवे पुलिस ने परिवार को सूचना दी कि संजय का शव बरामद हो गया है. मृतक के भाई ने बताया कि आरपीएफ की सूचना पर जब हम वहां पहुंचे तो मेरे भाई का शव मेडिकल कॉलेज में रखा हुआ था और उसके गले पर रस्सी का निशान था. जिस लड़की के साथ वह गया था उसने बताया कि तुम्हारे भाई ने आत्महत्या कर ली है. लेकिन ये आत्महत्या नहीं है, बल्कि लड़की ने ही अपने परिवार के साथ मिलकर मेरे भाई की हत्या की है.
शव के साथ सड़क जाम
गुस्साए परिजन शुक्रवार देर रात शव को लेकर आरा पहुंचे और फिर शनिवार को आरा-पटना मुख्य मार्ग जाम कर दिया. परिजनों का कहना है कि संजय की हत्या हुई है और उन्हें इंसाफ चाहिए. जाम के कारण सड़क पर कई घंटों तक आवागमन बाधित रहा. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.
पुलिस मामले की कर रही जांच
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. संजय के शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. पुलिस मृतक के दोस्तों और परिचितों से पूछताछ कर रही है. साथ ही प्रेमिका और उसके परिजनों से भी पूछताछ की जाएगी.
इलाके में हड़कंप
इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. लोग मृतक के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू पर जांच की जा रही है और दोषियों को सजा दिलाई जाएगी.
Also Read : पटना, दरभंगा, वैशाली के बाद अब सासाराम में आग ने मचाया तांडव, झोपड़ी में आग लगने से 4 की मौत