पटना के गांधी मैदान में महागठबंधन की जन विश्वास रैली में बड़ी तादाद में महागठबंधन के समर्थक और कार्यकर्ता पहुंचे. वहीं इस रैली में विपक्षी दलाें के कई दिग्गज नेता पहुंचे. राजद सुप्रीमो लालू यादव, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व सांसद राहुल गांधी समेत वामदलों के कई शीर्ष नेता पहुंचे. रैली को संबोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री सह राजद नेता तेजस्वी यादव ने एनडीए पर जमकर हमला बोला. तेजस्वी यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी के परिवारवाद वाले तंज का जवाब भी दिया.
बिहार में सियासी उलटफेर पर कसा तंज
पटना के गांधी मैदान में जनविश्वास रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव रैली में उमड़ी भीड़ देखकर गदगद हुए. उन्होंने अपने संबोधन के जरिए सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत एनडीए को निशाने पर लिया. बिहार में सियासी उलटरफेर पर उन्होंने तंज कसा. तेजस्वी यादव ने गांधी मैदान से बतौर उपमुख्यमंत्री नियुक्ति पत्र बांटने का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि आज पोस्टर के जरिए नौकरी देने का श्रेय नीतीश कुमार को दिया जाता है लेकिन ये किसके मुंह से पहले निकला था.
तेजस्वी ने गिनाया अपना काम
तेजस्वी यादव ने कहा कि जो आजतक नहीं हुआ था वो बिहार में 17 महीने की हमारी सरकार ने किया था. शिक्षा मित्रों, विकास मित्रों आदि के मानदेय में बढ़ोतरी को उन्होंने गिनाया. तेजस्वी यादव ने राजद विधायकों के भाजपा में शामिल होने के मुद्दे पर कहा कि ये विधायक तोड़फोड़ लेंगे लेकिन जनता को कैसे तोड़ेंगे.
जांच एजेंसियों की कार्रवाई पर बोले..
तेजस्वी यादव ने लालू यादव का जिक्र करते हुए कहा कि आज जब डर और लालच से कई नेता घुटने टेक रहे हैं. उस दौर में मेरे पिता लालू यादव ने लड़ना कबूल किया. मुझे अपने पिता पर गर्व है. मैं भी नहीं झुकने वाला हूं. मैं लडूंगा. वहीं जांच एजेंसियों की कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि आज राहुल गांधी, अखिलेश यादव , हमारे परिवार के लोगों व विपक्ष के नेताओं को समन भेजा जाता है. हम बताना चाहते हैं कि हम इन कार्रवाई से डरने वाले नहीं हैं.
RJD का नया मतलब बताया..
तेजस्वी यादव ने राजद का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी राजद के लिए क्या-क्या नहीं कहते. मैं RJD का मतलब बताता हूं. RJD में R का मतलब है Right यानी अधिकार, J का मतलब है JOB यानी नौकरी और D का मतलब है Development यानी विकास. तो ये राजद अधिकार, नौकरी और विकास की पार्टी है. उन्होंने फिर एकबार राजद को MY के साथ BAAP की पार्टी बताया और कहा कि मुस्लिम और यादव के साथ राजद बहुजन, अगड़ा, आधी आबादी(महिला) और पुअर यानी गरीब की भी पार्टी है.
पीएम के परिवारवाद वाले आरोप पर बोले..
तेजस्वी यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला. शनिवार को औरंगाबाद में रैली को आयोजित करते हुए नरेंद्र मोदी ने राजद पर जिन सवालों से हमला किया था. तेजस्वी यादव ने उसका जवाब दिया. तेजस्वी यादव ने परिवारवाद वाले आरोप पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जब ये बोल रहे थे तब उनके साथ मंच पर रामविलास पासवान के भाई भी थे. जीतनराम मांझी के बेटे को मंत्री बनाया. सम्राट चौधरी का भी जिक्र तेजस्वी यादव ने किया. सम्राट चौधरी को उन्होंने बड़बोला तक कह दिया. तेजस्वी यादव ने कहा कि सम्राट चौधरी 14 साल से चुनाव नहीं लड़े हैं. जब लड़कर जीते भी थे तो राजद के ही टिकट पर जीते थे.
लालू यादव का काम गिनाया..
पीएम नरेंद्र मोदी ने औरंगाबाद की रैली में बिना नाम लेते हुए परिवारवाद को लेकर तंज कसते हुए कहा था कि परिवारवाद वाले दलों के नेताओं की ये हालत है कि वो अपने माता-पिता के कामों को गिनाना नहीं चाहते. वहीं पीएम मोदी के इस तंज का जवाब तेजस्वी यादव ने गांधी मैदान की जनविश्वास रैली से दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि अपने पिता का काम नहीं गिनाते. तो बिहार की धरती से ही ये बोल रहा हूं. हम जवाब देने आज आए हैं. मोदी जी चश्मा खोलिए और ये जनसैलाब देखिए. हमारे पिता जब यूपीए सरकार में रेलमंत्री थे तो उन्होंने रिकॉर्ड मुनाफा रेलवे को कराया. ये आजतक नहीं हुआ था. पीएम मोदी से सवाल करते हुए तेजस्वी ने पूछा कि आपने आजतक 10 साल में कहां मुनाफा करवाया. तेजस्वी ने कहा कि लालू यादव ने कुलियों को नौकरी दी. स्थायी किया. रेलवे में चाय के लिए कुल्हड़ चलवाया ताकि कुम्हारों को रोजगार मिले. रेलवे की कई फैक्ट्रियां बिहार को दी. तेजस्वी यादव ने कहा कि मानसिक गुलामी से मुक्ति लालू यादव ने मुख्यमंत्री बनकर बिहार के लोगों को दिलवाई. सामाजिक न्याय दिलवाया. गरीब की आवाज बने.
तेजस्वी ने ठाकुर का कुंआ पर कहा..
तेजस्वी यादव ने जातीवाद पर प्रहार करते हुए कहा कि अब कोई चप्पल उठाकर नहीं चलेगा. ठाकुर का कुंआ सब नहीं चलेगा. अब सब अपना 10-10 कुंआ खोद लेगा और जरूरत पड़ी तो उन लोगों को पानी भी पिला देगा.