लाइव अपडेट
जयंत चौधरी एनडीए में शामिल, अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात
रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी आखिरकार एनडीए में शामिल हो गए. शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनकी मुलाकात हुई. इसके बाद एक्स पर फोटो के साथ जयंत चौधरी के एनडीए में शामिल होने की विधिवत घोषणा की गई. गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा और जयंत चौधरी तीनों ने ही फोटो शेयर किए हैं.
जयंत चौधरी एनडीए में शामिल, अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात
रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी आखिरकार एनडीए में शामिल हो गए. शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनकी मुलाकात हुई. इसके बाद एक्स पर फोटो के साथ जयंत चौधरी के एनडीए में शामिल होने की विधिवत घोषणा की गई. गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा और जयंत चौधरी तीनों ने ही फोटो शेयर किए हैं.
यूपी में आरओ एआरओ परीक्षा भी रद्द, छह महीने में दोबारा होगा एग्जाम
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आरओ एआरओ परीक्षा भी रद्द कर दी है. अभ्यर्थियों के धरना प्रदर्शन के बाद सीएम ने ये फैसला लिया है. परीक्षा में गड़बड़ी की जांच एसटीएफ कराने के निर्देश भी दिए गए हैं. छह महीने में परीक्षा को दोबारा कराने के लिए कहा गया है.
बच्चों के टीकाकरण में यूपी की बड़ी उपलब्धि, राज्य औसत 96.45 प्रतिशत
यूपी ने बच्चों के टीकाकरण में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. अप्रैल से दिसंबर 2023 तक पूर्ण प्रतिरक्षण कवरेज का राज्य औसत 96.45 प्रतिशत रहा, जबकि इसमें जनवरी और फरवरी का आंकड़ा शामिल नहीं है. प्रदेश के कुछ जिलों ने टीकाकरण की विभिन्न डोज लगाने में शत-प्रतिशत का लक्ष्य हासिल किया है. ऐसे जिलों की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सराहना करते हुए शेष जिलों को लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिये हैं.
इंटर जीव विज्ञान और गणित का पेपर वायरल करने वाले कॉलेज की मान्यता निरस्त
यूपी बोर्ड की इंटर जीव विज्ञान और गणित का पेपर वाट्सएप पर वायरल करने वाले स्कूल की मान्यता माध्यमिक शिक्षा परिषद ने निरस्त कर दी है. 29 फरवरी गुरुवार को आगरा के अतर सिंह इंटर कॉलेज रोझौली के कम्प्यूटर ऑपरेटर विनय चौधरी ने 3.11 बजे ऑल प्रिंसपल आगरा के वाट्सएप ग्रुप पर जीव विज्ञान और गणित का पेपर वायरल कर दिया था. इस मामले में परिषद ने कड़ी कार्रवाई करते हुए कॉलेज की मान्यता निरस्त कर दी है.
रामलला के दरबार में भावुक हुए विधायक अभय सिंह, निकले आंसू
अयोध्या के गोसाईंगंज से विधायक अभय सिंह ने शनिवार को रामलला के दर्शन किए. मंदिर पहुंचकर वो भावुक हो उठे और रो पड़े. उन्होंने सपा पर दर्शन न करने देने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि जब सभी विधायक दर्शन करने जा रहे थे, तब उन्हें रोका गया था. हालांकि सपा नेतृत्व का कहना है कि किसी भी विधायक को रोका नहीं गया था.
गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने मंत्रिमंडल के साथ किए रामलला के दर्शन
गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने मंत्रिमंडल के साथ शनिवार को रामलाल के दर्शन किए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मंत्रिपरिषद के सभी सदस्यों के साथ प्रभु श्री राम के मंदिर में रामलला के दर्शन का सौभाग्य मिला है. यह हम सभी के लिए बहुत ही भावुक और श्रद्धापूर्ण अवसर है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अयोध्या मंदिर में प्रभु श्रीरामचंद्र की प्राण प्रतिष्ठा देश के नए कालचक्रम के उद्भव का उद्घोष है. यही नहीं अगले 1000 वर्ष के लिए राम राज्य की स्थापना का संकल्प भी है. राम मंदिर भारत की दृष्टि का, दर्शन का और दिग्दर्शन का मंदिर बन गया है.
गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने मंत्रिमंडल के साथ किए रामलला के दर्शन
गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने मंत्रिमंडल के साथ शनिवार को रामलाल के दर्शन किए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मंत्रिपरिषद के सभी सदस्यों के साथ प्रभु श्री राम के मंदिर में रामलला के दर्शन का सौभाग्य मिला है. यह हम सभी के लिए बहुत ही भावुक और श्रद्धापूर्ण अवसर है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अयोध्या मंदिर में प्रभु श्रीरामचंद्र की प्राण प्रतिष्ठा देश के नए कालचक्रम के उद्भव का उद्घोष है. यही नहीं अगले 1000 वर्ष के लिए राम राज्य की स्थापना का संकल्प भी है. राम मंदिर भारत की दृष्टि का, दर्शन का और दिग्दर्शन का मंदिर बन गया है.
मथुरा में सिपाही की हत्या, ताऊ व अन्य ने फावड़े से काट डाला
मथुरा में तैनात सिपाही अनिल कुमार की उसके ताऊ और अन्य लोगों ने मिलकर हत्याकर दी.
इटावा के सैफई थाना क्षेत्र के निवासी अनिल को ताऊ दर्शन सिंह व कई अन्य लोगों ने फावड़ा, डंडा और चाकू से बुरी तरह हमला कर हत्या कर दी. इटावा के एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने मौके पर जाकर पूरे मामले का जायजा लिया है. उन्होंने बताया कि बहुत ही विभत्स तरीके से हत्या की गई है. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
डॉ. राम मनोहर लोहिया मेडिकल इंस्टीट्यूट के निदेशक बने डॉ. सीएम सिंह
पटना एम्स के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के हेड डॉ. सीएम सिंह को लखनऊ स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज का निदेशक नियुक्त किया गया है. वह पटना एम्स में छह साल चिकित्सा अधीक्षक रह चुके हैं. डॉ. सीएम सिंह ने अपना एमबीबीएस कानपुर मेडिकल कॉलेज से किया है. झांसी मेडिकल कॉलेज से एमडी किया. बीएचयू में सीनियर रेजीडेंटशिप की. इसके बाद सैफई रूरल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भी नौकरी की. वह 2012 से पटना एम्स में हैं.