लखनऊ: सीएम योगी मंत्रिमंडल ।UP Cabinet Expansion) का आज मंगलवार को विस्तार होगा. मंत्री बनने वाले सभी विधायकों को सीएम आवास बुलाया गया है. रालोद से अनिल कुमार, सुभासपा से ओम प्रकाश राजभर, बीजेपी से साहिबाबाद से सुनील शर्मा, बीजेपी से दारा सिंह चौहान को 1 बजे सीएम आवास पहुंचने के निर्देश मिले थे. अनिल कुमार, ओम प्रकाश राजभर सीएम आवास पहुंच चुके हैं.
सहयोगी दलों के लिए मंत्रिमंडल विस्तार
यूपी में लोकसभा चुनाव से पहले मंत्रिमंडल विस्तार के जो कयास लगाए जा रहे थे, उन पर मंगलवार को विराम लगेगा. एनडीए में शामिल दो घटक दलों सुभासपा और रालोद के कोटे से एक-एक विधायक मंत्री बनेगा. सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले दारा सिंह चौहान को बीजेपी मंत्री बनाने जा रही है. इसके अलावा साहिबाबाद से विधायक सुनील शर्मा भी बीजेपी कोटे से मंत्री बनाए जा रहे हैं.
कौन हैं सुनील शर्मा
सुनील शर्मा तीसरी बार विधायक बने हैं. पहले वो गाजियाबाद से जीतकर एमएलए बने थे. इसके बाद वह साहिबाबाद से दो बार जीत चुके हैं. 2017 के चुनाव में वह रिकार्ड वोटों से जीते थे. 2022 में भी सुनील शर्मा ने 2.14 लाख के अंतर से चुनाव जीता था.
दारा सिंह चौहान सपा छोड़कर आए
विधानसभा चुनाव 2022 से पहले दारा सिंह चौहान बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल हुए थे. सरकार न बनने के कारण उनका सपा से मोहभंग हो गया. इसके बाद वह विधानसभा से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए. लेकिन उपचुनाव में उन्हें सपा के प्रत्याशी से हार का सामना करना पड़ा था. बीजेपी ने उन्हें पहले विधान परिषद भेजा और अब उन्हें मंत्री बनाया जा रहा है.