22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ में बस और ट्रक जोरदार भिड़ंंत में 2 की मौत 9 घायल, भीषण हादसा देखकर सहम गए राहगीर

आज सुबह तड़के 4 बजे के लगभग एक टूरिस्ट स्लीपर बस फर्रुखाबाद से नोएडा की ओर जा रही थी. बस टप्पल के यमुना एक्सप्रेस वे पर पहुंची, तभी बस आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई. बस के ट्रक से टकराते ही बस में बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई.

Aligarh News: अलीगढ़ के यमुना एक्सप्रेस वे पर स्लीपर बस आगे चल रहे ट्रक में जा टकराई, जिसमें 2 सवारियों की मौत हो गई और 9 सवारी घायल हो गईं. आज सुबह तड़के 4 बजे के लगभग एक टूरिस्ट स्लीपर बस फर्रुखाबाद से नोएडा की ओर जा रही थी. बस टप्पल के यमुना एक्सप्रेस वे पर पहुंची, तभी बस आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई. बस के ट्रक से टकराते ही बस में बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई. हादसे के समय बस में अधिकतर सवारी नींद में थी.

2 की मौत, 9 घायल

स्लीपर बस और ट्रक की टक्कर इतनी भीषण थी, कि हादसे में 2 सवारियों की मौत हो गई. 9 सवारियों को गंभीर हालत में निकट की सीएससी और जेवर में भर्ती कराया गया. हादसे में सुरजीत पुत्र श्याम सिंह उम्र 44 वर्ष निवासी बिलालपुर, राजीपुर, जयपुरंग महेशपुरा, फर्रुखाबाद व संजीव पुत्र दीनदयाल उम्र 42 वर्ष निवासी मठ कोटा, सिकंदराराऊ, हाथरस की मौत हो गई.

कैलाश हास्पिटल में इलाज चल रहा

हादसे में ममता पत्नी विजय शर्मा उम्र 25 वर्ष फर्रुखाबाद, अमित पुत्र दीपचंद उम्र 20 वर्ष फर्रुखाबाद, राजरानी पत्नी दीपचंद उम्र 45 वर्ष फर्रुखाबाद, सतेंद्र पुत्र अरविंद उम्र 24 वर्ष अलीगंज, एटा घायल हुए, जिनकी मरहम पट्टी कर घर भेज दिया गया. अरविंद तिवारी पुत्र गोपी नाथ तिवारी उम्र 43 वर्ष फर्रुखाबाद, मुजाहिद धानु पुत्र सादिक निवासी जामिया नगर ओखला दिल्ली, चमन पुत्र आशिक अली उम्र 34 वर्ष कायमगंज फर्रुखाबाद, सुमन लता पत्नी नीलकमल उम्र 43 वर्ष व नीलकमल पुत्र कन्हैयालाल उम्र 49 वर्ष अलीगंज एटा को जेवर कैलाश हास्पिटल में इलाज चल रहा है.

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें