13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: 24 घंटे में पुलिस ने परीक्षा देने निकले आठवीं के तीन लापता छात्रों को सकुशल किया बरामद

Aligarh News: अलीगढ़ के गांधी पार्क थाना क्षेत्र में कक्षा आठवीं के 3 छात्र लापता हो गए हैं. तीनों परीक्षा देने के लिए घर से एक साथ निकले थे, लेकिन स्कूल में एंट्री किए बिना ही गायब हो गए. वहीं पुलिस ने 24 घंटे के अंदर तीनों बच्चों को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है.

Aligarh News: अलीगढ़ के हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज में कक्षा आठवीं के 3 छात्र परीक्षा देने के लिए घर से एक साथ निकले थे, लेकिन स्कूल में एंट्री किए बिना ही तीनों गायब हो गए. जब देर रात तक बच्चे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने बच्चों के लापता होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज़ कराई. जहां पुलिस ने 24 घंटे के अंदर तीनों बच्चों को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है.

परीक्षा देने निकले थे 3 दोस्त 

थाना गांधी पार्क के अंतर्गत स्थित हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज में कुंवर नगर कॉलोनी निवासी यश कश्यप, कावेरी वाटिका निवासी रवि शर्मा, विकास नगर निवासी संदीप शर्मा कक्षा आठवीं के छात्र हैं. शनिवार सुबह तीनों छात्र कॉलेज में परीक्षा देने के लिए घर से निकले थे. लेकिन शाम तक तीनों छात्र घर नहीं लौटे. जिसके बाद परिजनों ने कॉलेज,दोस्त और रिश्तेदारों से भी पता किया. जब देर रात तक बच्चों का कुछ पता नहीं चला. परिजन दुर्गेश कुमार ने थाना गांधी पार्क में तीनों बच्चों के लापता होने की तहरीर दी.

स्कूल में बच्चों ने नहीं की एंट्री

बच्चों के लापता होने की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू की. कॉलेज में सीसीटीवी कैमरे देखे गए. रिकॉर्ड के अनुसार बच्चों ने कॉलेज में एंट्री ही नहीं की और परीक्षा भी नहीं दिया. तीनों बच्चे स्कूल के बाहर से ही गायब हो गए.

24 घंटे में पुलिस ने सकुशल बरामद किए तीनों बच्चे

सीओ द्वितीय ने बताया कि पुलिस ने कॉलेज के सीसीटीवी देखे. इसके साथ ही पुलिस ने बच्चों के घर से लेकर स्कूल के आसपास के सीसीटीवी खंगाले. पुलिस ने ऑपरेशन खुशी के अंतर्गत तीनों लापता बच्चों को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने बताया कि बच्चों से पूछताछ में पता चला कि वह पढ़ाई में कमजोर हैं और परीक्षा के डर से स्कूल में पेपर देने नहीं गए. तीनों बच्चे छर्रा बस अड्डे के पास से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिए गए हैं.

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें