21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UPMSP: बोर्ड परीक्षा 2023 में UP के 432 कॉलेज डिबार, जानें कब आएगी 10वीं और 12वीं की डेटशीट

UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 432 कॉलेजों को डिबार किया गया है. बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने डिबार विद्यालयों की लिस्ट जारी कर दी है. इसके साथ ही राज्य के डीआईओएस को ईमेल के जरिए सूची भेजकर निर्देशित किया गया है.

UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड परीक्षा (UPMSP) 2023 का समय दिन-ब-दिन नजदीक आता जा रहा है. इस क्रम में यूपीएमएसपी ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं. बोर्ड परीक्षा के लिए 432 कॉलेजों को डिबार किया गया है. बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने डिबार विद्यालयों की लिस्ट जारी कर दी है. साथ ही राज्य के डीआईओएस को ईमेल के जरिए लिस्ट भेजकर निर्देशित किया है कि, चिन्हिंत कॉलेज का सेंटर के लिए चयन न किया जाए.

58 लाख से अधिक दसवीं और 12वीं के छात्र

यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार 58 लाख से अधिक छात्र दसवीं (10th) और बारहवीं (12th) में रजिस्टर्ड हैं. इसमें हाईस्कूल में 31, 16, 485 और इंटरमीडिएट में कुल 27, 50, 913 छात्र रजिस्टर्ड हैं. यूपीएमएसपी जनवरी में परीक्षा केंद्रों की लिस्ट जारी करेगा. फिलहाल, जिला स्तर पर केंद्र निर्धारण की लिस्ट जारी कर आपत्तियां ली जा रही है. सचिव की ओर से सूची में प्रयागराज में 12, प्रतापगढ़ में तीन, कौशांबी में चार विद्यालय ब्लैकलिस्टेड हैं. इसके अलावा कुशीनगर, अलीगढ़, बालिया और आगरा में कॉलेड डिबार किये गये हैं.

कब जारी होगी 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेट शीट

यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 की तैयारी में जुटे छात्रों के लिए अच्छी खबर है. यूपीएमएसपी जल्द ही 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी करेगा. छात्र- छात्राएं बोर्ड परीक्षा से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए यूपीएमएसपी की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जा सकते हैं. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जनवरी 2023 के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी बोर्ड 10वीं और12वीं परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान 24 फरवरी से 12 मार्च 2023 के बीच कर सकता है.

Also Read: UP Board Exam 2023 Model Paper: यूपी बोर्ड 10th-12th के मॉडल पेपर जारी, परीक्षा से पहले करें पूरी तैयारी
मॉडल पेपर से करें परीक्षा की तैयारी

यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल का कहना है कि छात्र-छात्राओं के लिए परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर मॉडल पेपर अपलोड कर दिये गए हैं. परीक्षार्थी इसके माध्यम से अपनी तैयारी को मजबूत कर सकते हैं. इसका सबसे ज्यादा लाभ ओएमआर शीट पर उत्तर देने को लेकर हाईस्कूल के परीक्षार्थी उठा सकते हैं. शुक्ल ने कहा कि, वेबसाइट पर पाठ्यक्रम के प्रमुख विषयों के मॉडल पेपर उपलब्ध कराए गये हैं, जिसमें 10वीं और 12वीं के हिंदी, गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, इतिहास, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, भौतिकी, रसायन विज्ञान समेत करीब 25 प्रमुख विषय शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें