16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Banda: मुख्तार अंसारी को जेल में स्पेशल ट्रीटमेंट देना पड़ा भारी, डिप्टी जेलर समेत 5 जेलकर्मी सस्पेंड

Banda News: बांदा जेल में सजा काट रहे मुख्तार अंसारी को स्पेशल ट्रीटमेंट देने के आरोप में डिप्टी जेलर और चार बंदी रक्षक निलंबित कर दिए गए हैं. यह कार्रवाई डीएम अनुराग पटेल और एसपी अभिनंदन के औचक निरीक्षण के बाद की गई.

Banda News: बांदा जेल में सजा काट रहे मुख्तार अंसारी की खातिरदारी करना जिला जेल कर्मियों को भारी पड़ गया. जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक को जानकारी मिली की, जेल में बंद अंसारी को स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. जिसके बाद डीएम अनुराग पटेल और एसपी अभिनंदन ने टीम के साथ छापेमारी की, जहां अंसारी की बैरिक में बाहरी खाने के साथ कई तरीके के फल मिले थे. मामले में कार्रवाई करते हुए डिप्टी जेलर और चार बंदी रक्षक निलंबित कर दिए गए हैं.

15 मिनट के इंतजार के बाद खुला जेल का गेट

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिलाधिकारी अनुराग पटेल और एसपी अभिनंदन पुलिस टीम के साथ बांदा मंडल कारागार का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान जेल का गेट बंद होने के कारण उन्हें करीब 15 मिनट तक जेल के बाहर गेट पर इंतजार करना पड़ा था, ऐसे में उन्हें जेल में किसी आपत्तिजनक स्थिति की का संदेह हुआ. जेल का गेट खुलने के बाद जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक औचक निरीक्षण करते हुए मुख्तार की बैरिक पहुंचे. जहां उन्हें बड़ी संख्या में दशहरी आम और कीवी सहित कुछ और सामान मौजूद मिला.

डिप्टी जेलर समेत 5 जेलकर्मी सस्पेंड

मुख्तार अंसारी को स्पेशल ट्रीटमेंट दिए जाने को लेकर डिप्टी जेलर से डीएम और एसपी ने सवाल-जवाब किए तो वे स्पष्ट जवाब नहीं दे सके. इसके बाद जिलाधिकारी ने जेल में मिली अनियमितताओं को लेकर शाशन को पत्र लिख कर जानकारी दी थी. जिलाधिकारी अनुराग पटेल की शिकायत का संज्ञान देते हुए जेल पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक कारागार आनंद कुमार ने बांदा जेल के डिप्टी जेलर वीरेशवर प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया और उन्हें जांच होने तक मुख्यालय में रहने के आदेश दिए हैं.

जेलर ने मीडिया को बताया कि, ‘मैं छुट्टी से लौटने के बाद अभी पहुंचा हूं, गेट खुलने में देरी इसलिए हुई कि चाबी मेरे चार्ज में जो जेलर थे, उनके पास थी और कोई विशेष बात नहीं है, और बॉडी कैम न लगाए होने पर 4 सुरक्षाकर्मियों और डिप्टी जेलर को निलंबित किया गया है. मैं पहुंचा है, स्थिति देख रहा हूं.’ आम और कीवी मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, ये तो परिजन भी देकर जा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें