12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल से 8 कैदी किए गए रिहा, घर तक जाने के लिए दिया गया किराया

नैनी सेंट्रल जेल वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीएन पांडेय ने इस संबंध में बताया कि 8 कैदियों की करीब 26 हजार जुर्माना की राशि जमा कराके बुधवार को उन्हें रिहा किया गया. उन्होंने बताया की यह कैदी यहां विभिन्न मामलों में सजा काट रहे थे, सजा पूरी होने के बाद जुर्माना न भरने पर इनकी सजा की अवधि बढ़ा दी गई थी.

Prayagraj News: योगी सरकार ने प्रदेश भर की 48 जेलों में सजा पूरी होने के बाद अर्थदंड न भर पाने के कारण बंद 132 कैदियों को बुधवार को रिहा कर दिया. इनमे प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल के 8 कैदी भी शामिल है. जिन्हें रिहा किया गया. इस संबंध में प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ की मेकिंग नॉट फॉर गुड नामक एनजीओ की पहल पर यह निर्णय लिया है. संस्था द्वारा कैदियों का जुर्माना भरे जाने के बाद प्रदेश सरकार ने सभी कैदियों को रिहा कर दिया.

आठ कैदियों में चार प्रयागराज के

नैनी सेंट्रल जेल वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीएन पांडेय ने इस संबंध में बताया कि 8 कैदियों की करीब 26 हजार जुर्माना की राशि जमा कराके बुधवार को उन्हें रिहा किया गया. उन्होंने बताया की यह कैदी यहां विभिन्न मामलों में सजा काट रहे थे, सजा पूरी होने के बाद जुर्माना रकम न भरने के कारण इनकी सजा की अवधि बढ़ा दी गई थी. वहीं, छत्तीसगढ़ की मेकिंग नॉट फॉर गुड नामक एनजीओ द्वारा कैदियों की जुर्माना रकम भरने के बाद सभी को रिहा कर दिया गया. साथ ही, इन्हें घर जाने के लिए किराया भी मुहैया कराया गया. आठ कैदियों में चार प्रयागराज व चार अन्य जिलों के है.

कैदियों को कारागार मंत्री का सुनाया गया पत्र

रिहा किए गए कैदियों को कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति का पत्र पढ़कर सुनाया गया है. जिसमे कैदियों को भविष्य में समाज की मुख्य धारा से जुड़कर जीवन जीने और जीवन में नकारात्मकता का भाव न लाने की बात कही गई थी.

इन कैदियों को नैनी सेंट्रल जेल से किया गया रिहा

  • रोहित पटेल जबलपुर

  • मोहम्मद अलीम करेली प्रयागराज

  • अकील धूमनगंज प्रयागराज

  • रवींद्र यादव, कीडगंज प्रयागराज

  • मोहम्मद फजलेश मीरगंज जौनपुर

  • रूप प्रसाद धूमनगंज प्रयागराज

  • अब्दुल सईद पिपरी कौशांबी

  • छुन्ना तिवारी श्रीनगर महोबा

रिपोर्ट : एसके इलाहाबादी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें