Aligarh News : उत्तर मध्य रेलवे ने आगामी कोहरे को देखते हुए आगामी 1 दिसंबर से 8 गाड़ियों को पूरी तरीके से निरस्त कर दिया है, 4 गाड़ियां गाड़ियों के चलने के दिन कम किए गए हैं, जबकि 2 गाड़ियों को आंशिक रूप से निरस्त किया गया है. यह गाड़ियां अधिकतर अलीगढ़ और आगरा स्टेशन होकर गुजरती हैं.
ये 8 गाड़ियां हुई पूर्णतः निरस्त : नई दिल्ली आगरा कैंट 04212, आगरा कैंट नई दिल्ली 04211, वलसाड हरिद्वार 09 111, हरिद्वार वलसाड 09 112, बांद्रा टर्मिनस हरिद्वार 09017, हरिद्वार बांद्रा टर्मिनस 09011, कामाख्या दिल्ली 05955, दिल्ली कामाख्या 05958 को पूर्णतः निरस्त कर दिया गया है.
इन 4 गाड़ियों के चलने के दिनों में कमी : फरक्का स्पेशल मालदा टाउन दिल्ली 03483 अब बुधवार और शुक्रवार को नहीं चलेगी, दिल्ली मालदा टाउन 03484 शुक्रवार और रविवार को नहीं चलेगी, मालदा टाउन दिल्ली 03413 सोमवार को नहीं चलेगी, दिल्ली मालदा टाउन 0344 बुधवार को नहीं चलेगी.
यह 2 गाड़ी हुई आंशिक निरस्त : नई दिल्ली झांसी 04062 और झांसी नई दिल्ली 04061 गाड़ी 1 दिसंबर से 28 फरवरी 2022 तक आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
रिपोर्ट चमन शर्मा, अलीगढ़