Horoscope Today (आज का राशिफल) 19 जनवरी 2023 का राशिफल: आज माघ कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि और गुरुवार का दिन है. द्वादशी तिथि आज दोपहर 1 बजकर 18 मिनट तक रहेगी, उसके बाद त्रयोदशी तिथि लग जायेगी. आज रात 11 बजकर 4 मिनट तक ध्रुव योग रहेगा. साथ ही आज दोपहर बाद 3 बजकर 18 मिनट तक ज्येष्ठा नक्षत्र रहेगा. इसके अलावा आज प्रदोष व्रत है. ज्योतिषाचार्य जितेंद्र शास्त्री के मुताबिक आज विभिन्न राशियों के लिए कैसा दिन रहेगा, विस्तृत राशिफल से जानते हैं.
मेष- आज दोपहर के बाद चन्द्रमा भाग्यभाव, द्वादश गुरु व कर्म स्थान के शुक्र तथा शनि लाभ देंगे. आज आपका मन आध्यात्मिक रहेगा. नौकरी में परफार्मेंस सुखद है. छात्र लाभान्वित होंगे. सफेद व लाल रंग शुभ है. मंगल गोचर जमीन या मकान क्रय करने के लिए शुभ है. सात प्रकार के अन्न का दान करें.
वृष- आज का दिन चन्द्रमा इसी राशि से सप्तम दिवस को शुभ बनाएंगे. ऑफिस संबंधित कार्यों में मन व्यस्त हो सकता है. इस राशि से नवम शनि तथा सूर्य शुभ है व धनु के बुध धन प्रदान करेंगे. आज आपकी वाणी लाभ प्रदान करेगी. नीला व लाल रंग शुभ है.
मिथुन- आज दोपहर बाद चन्द्रमा व बुध बैंकिंग व आईटी जॉब में लाभ दे सकते हैं. शनि के मकर में गोचर के कारण व्यवसाय संबंधी कोई भी निर्णय सोच समझ कर ही लें. सफेद व नीला रंग शुभ है. लव लाइफ सुखद रहेगा. उड़द का दान करें.
कर्क- आज छात्रों के कॅरियर में सफलता का दिवस है. शिक्षा को लेकर उत्साहित व प्रसन्न होंगे. पीला व नारंगी रंग शुभ है. हनुमान जी की उपासना करें. कोई रुका कार्य पूर्ण होगा. गेहूं का दान करें.
सिंह- आज आपको प्रत्येक कार्यों में सफलता के योग हैं. स्वास्थ्य सुख में वृद्धि होगी. जॉब में नवीन अवसरों की प्राप्ति होगी. पीला व नारंगी रंग शुभ है. हनुमानबाहुक का पाठ करें व कंबल का दान करें.
कन्या- दोपहर के बाद चतुर्थ भाव में चन्द्रमा-बुध तथा सप्तम गुरु व्यवसाय के लिए शुभ है. जॉब में उन्नति से प्रसन्नता होगी. रुका धन मिल सकता है. पिता का आशीर्वाद लें. आर्थिक लाभ सम्भव है. भगवान शिव जी की पूजा करते रहें. नारंगी व हरा रंग शुभ है.तिल का दान करें.
तुला- राजनीति में प्रगति को लेकर प्रसन्नता रहेगी. जॉब में अपनी परफार्मेंस से संतुष्ट रहेंगे. आर्थिक सुख के लिए श्री सूक्त का पाठ करें. आज कन्या व मकर राशि के मित्रों का सहयोग आपको आशावादी बनाएगा. लाल व पीला रंग शुभ है. तिल व उड़द का दान लाभदायी रहेगा.
वृश्चिक- दोपहर बाद चन्द्रमा का इस राशि से द्वितीय व शुक्र बुध तृतीय गोचर कर रहा है. जॉब में सफलता की प्राप्ति होगी. लाल व आसमानी रंग शुभ है. कंबल का दान करें. वाहन क्रय करने के संकेत हैं. हनुमान जी की पूजा करें व कंबल का दान करें.
धनु- आज चन्द्रमा-बुध इसी राशि में व गुरु का गोचर चतुर्थ में है. बहुत दिनों से रुके कार्य को लेकर सुखद समाचार की प्राप्ति होगी. शिक्षा में संघर्ष के संकेत हैं. हरा व नारंगी रंग शुभ है. परिवार को लेकर प्रसन्न रहेंगे. मूंग व गुड़ का दान करें.
मकर- दोपहर बाद चन्द्रमा बुध द्वादश भाव में हैं. व्यावसायिक कार्यों में लाभ मिल सकता है. पिता के आशीर्वाद से लाभ मिलेगा. सफेद व बैगनी रंग शुभ है. धार्मिक यात्रा कर सकते हैं. तिल का दान करें. बड़े भाई का आशीर्वाद लें.
कुंभ- छात्र सफल रहेंगे. जीवन में सफलता के लिए अरण्य काण्ड का पाठ करें. बैगनी व हरा रंग शुभ है. गाय को गुड़ खिलाएं. जॉब परिवर्तन से संबंधित कोई निर्णय लेने में विलंब कर सकते हैं. सात प्रकार के अन्न का दान करें.
मीन- दोपहर के बाद चन्द्रमा-बुध दशम गोचर करेंगे.आज इस राशि से एकादश शनि तथा शुक्र धन का आगमन करवा सकते हैं. छात्रों को सफलता के संकेत हैं. धन आगमन से खुश रहेंगे. पीला व नारंगी रंग शुभ है. धार्मिक पुस्तक का दान करें.