Agra: ताजनगरी में 12 फरवरी को जी-20 देशों का प्रतिनिधिमंडल आगरा के प्रमुख स्मारकों का दीदार करेगा. ऐसे में ताजमहल, आगरा किला और एत्माद्दौला मकबरे को आम पर्यटकों के लिए 4 घंटे तक बंद कर दिया जाएगा. जन प्रतिनिधि मंडल के दौरे के समय रास्ते पर सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी जाएगी.
भारत को पहली बार जी20 जैसे बड़े सम्मेलन की अध्यक्षता मिली है. ऐसे में फरवरी महीने में जी-20 देशों का प्रतिनिधिमंडल आगरा आएगा. इस दौरान कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन होगा. वहीं प्रतिनिधिमंडल आगरा के प्रमुख स्मारकों का दीदार भी करेगा.
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के अनुसार 12 फरवरी को जी 20 देशों का प्रतिनिधिमंडल आगरा के ताजमहल, आगरा किला और एत्माद्दौला स्मारक का दीदार करेंगे, जिसकी वजह से स्मारक 4 घंटे तक आम पर्यटकों के लिए बंद कर दिए जाएंगे.
जी-20 देशों के जनप्रतिनिधि मंडल के लिए आगरा में तैयारियां जोरों पर चल रही है. जिन रास्तों से प्रतिनिधिमंडल गुजरेगा वहां पर चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी. इतने बड़े आयोजन के मद्देनजर रास्ते में पड़ने वाले सभी मकान और दुकानों को एक रंग से रंग दिया गया है और एक तरह के बोर्ड लगा दिए गए हैं. वहीं इन रास्तों में मौजूद दीवारों पर सांस्कृतिक सभ्यता दर्शाने के लिए चित्र बनाए जा रहे हैं.
जी-20 सम्मेलन लोगों के लिए हमेशा यादगार बना रहे, इसलिए फूल सय्यद चौराहे को जी-20 के नाम पर पूरी तरह सजाया जा रहा है. तिरंगा झंडा के रंग में तीनों रंगों से उसे सजाया और संवारा जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ टाइल्स और ग्रीन कवर को दुरुस्त किया जा रहा है. इसके साथ ही एक पार्क को भी जी-20 के नाम पर विकसित करने की योजना है.
इस सम्मेलन के मद्देनजर आगरा की पहचान बन चुके आगरा सेल्फी पॉइंट पार्क को फिर से दुरुस्त किया जा रहा है. रेलिंग से लेकर टाइल्स तक बदली जा रही है. साथ ही आई लव आगरा नाम के कट-आउट को भव्य रूप देने की तैयारी है. पूरे इलाके को नो वेंडिंग जोन घोषित कर दिया गया है.