Agra News: भारतीय जनता पार्टी लगातार विपक्षी खेमे में सेंध लगाने में लगी हुई है. इसी कड़ी में आगरा जिले की कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री शबाना खंडेलवाल को बीजेपी ने लखनऊ में पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व तमाम बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री शबाना खंडेलवाल की बात की जाए तो आगरा में कांग्रेस की यह फायर ब्रांड नेता थी. कांग्रेस के हर आयोजन में शबाना खंडेलवाल की अहम भूमिका रहती थी. वहीं, यह शहर में कई बार महिलाओं का नेतृत्व भी कर चुकी हैं. ऐसे में शबाना खंडेलवाल का कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाना जिले में कांग्रेस के लिए बड़ी क्षति माना जा रहा है.
सोमवार को लखनऊ स्थित भाजपा के कार्यालय पर आगरा की कांग्रेस नेत्री शबाना खंडेलवाल के साथ बसपा और बसपा के साथ-साथ अन्य दलों के नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली. इन सभी को जॉइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई ने भाजपा की सदस्यता की दिलाई और सभी का स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने मंच से कहा कि सभी लोग जो भाजपा में आज शामिल हुए हैं वह सब चुनाव में पार्टी की ताकत बनेंगे.
आपको बता दें विधानसभा चुनाव 2022 से पहले ही भारतीय जनता पार्टी विपक्षी दलों में पूरी तरह से सेंधमारी करने में जुटी हुई है. 2017 के चुनाव के दौरान भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला था. अब 2022 में भी भाजपा विपक्षी दलों को पटखनी देने के लिए उनके नेताओं को तोड़ने में जुटी है. लखनऊ में एक बार फिर अलग-अलग दलों के अनेक नेताओं को भाजपा में शामिल किया गया. इसमें सपा बसपा और कांग्रेस तीनों दलों के नेता शामिल रहे.