16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: AMU की अल शिफा ने 10वीं में किया टॉप, बनना चाहती हैं डॉक्टर, बताया सफलता का मंत्र

Aligarh News: एएमयू गर्ल्स स्कूल की अल शिफा ने 500 में से 496 अंक प्राप्त कर टॉप किया है. अल शिफा का सपना है कि वे आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती हैं.

Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में एक बार फिर 10वी़ं में बेटियों ने अपने परिवार का नाम रोशन किया है. एएमयू गर्ल्स स्कूल की अल शिफा ने 500 में से 496 अंक प्राप्त कर टॉप किया है. अल शिफा का सपना है कि वे आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती हैं.

एएमयू में 10वीं का रिजल्ट जारी

दरअसल, एएमयू ने दसवीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. 10वीं की वार्षिक परीक्षा में 1618 छात्र-छात्राए शामिल हुए और इसमें 703 छात्राओं सहित 1609 छात्रों ने परीक्षा में उत्तीर्ण किया है. इस बार एएमयू में पासिंग परसेंटेज 99.44 प्रतिशत रहा है.

अल शिफा ने बताया टॉपर बनने का मंत्र

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एएमयू गर्ल्स स्कूल की छात्रा अल शिफा ने 10वीं में टॉप किया है. परीक्षा में 500 में से 496 अंक प्राप्त करने वाली अल शिफा डॉक्टर बनकर समाज सेवा करना चाहती हैं. उन्होंने बताया कि 5 से 6 घंटे नियमित पढ़ाई करने के बाद ही सफलता मिली है. पढ़ाई में एकाग्रता, अनुशासन के साथ नोट्स तैयार करना फायदेमंद रहा. अल शिफा के पिता राशिद हुसैन अंसारी सरकारी स्कूल में शिक्षक और मां सीमा बेगम ग्रहणी हैं.

टॉपर लिस्ट में ये भी रहे शामिल

परीक्षा नियंत्रक कार्यालय द्वारा घोषित परिणाम के अनुसार, एएमयू गर्ल्स स्कूल की अल शिफा ने 500 में से 496 अंक प्राप्त कर परीक्षा में टॉप किया है, जबकि एसटीएस हाई स्कूल के बशर ताज 494 अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे. बसर ताज भी डॉक्टर बनना चाहते हैं. 5 घंटे नियमित पढ़ाई कर यह स्थान प्राप्त किया है.

एएमयू गर्ल्स स्कूल की छात्राओं में रितिका वार्ष्णेय, आयशा जबीं, आतिफा वहीद अंसारी और एएमयू एबीके हाई स्कूल गर्ल्स की श्रेया जादोन ने 500 में से 493 अंक हासिल कर तीसरी रैंक प्राप्त की है. एएमयू के कुलपति प्रो तारिक मंसूर ने छात्रों की कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए उनके भविष्य में सफलता की कामना की और उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दी.

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें