19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lucknow: अलाया अपार्टमेंट हादसे की जांच शुरू, पीड़ितों के दर्ज हुए बयान

राजधानी लखनऊ के अलाया अपार्टमेंट गिरने के मामले पर बनाई गई जांच समिति ने आज बैठक की. इस बैठक में मंडलायुक्त रोशन जैकब, जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर पीयूष मोर्डिया, पीडब्ल्यूडी चीफ इंजीनियर और डीएम सूर्यपाल गंगवार भी मौजूद रहे. बैठक में अलाया अपार्टमेंट पीड़ितों के दर्ज हुए बयान.

Lucknow: राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके के पांच मंजिला अलाया अपार्टमेंट के पीड़ित फ़्लैट मालिकों ने तीन सदस्सीय जांच कमेटी के सामने पेश होकर बयान दर्ज कराया. अलाया अपार्टमेंट के ढह जाने की जांच के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. इस कमेटी में लखनऊ के आयुक्त रोशन जैकब, संयुक्त पुलिस आयुक्त लखनऊ पीयूष मोर्डिया और चीफ इंजीनियर पीडब्ल्यूडी लखनऊ को शामिल किया गया है. यह कमेटी एक सप्ताह में जिम्मेदार लोगों को चिह्नित कर रिपोर्ट देगी.

मामले में सपा के पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश शाहिद समेत तीन पर एफआईआर दर्ज की गई है. उनके पार्टनर मोहम्मद तारिक और फहद याजदानी को भी आरोपी बनाया गया है। नवाजिश को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें