Aligarh News: अलीगढ़ में खैर से विधायक रहे प्रमोद गौड़ की हत्या कराने के लिए साजिश रची जाने का मामला सामने आया है. हालांकि, समय रहते पुलिस ने खैर के चेयरमैन समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर साजिश को विफल कर दिया.
पूर्व विधायक प्रमोद गौड़ ने खैर के चेयरमैन संजीव कुमार अग्रवाल, हिस्ट्रीशीटर राजकुमार जाट और खैर के ही रहने वाले विकास शर्मा उर्फ बॉबी पर हत्या करने की साजिश रचने का शक जताया था. पूर्व विधायक प्रमोद गौड़ ने संजीव कुमार के खिलाफ करवन नदी पर कब्जे की प्रशासन से शिकायत की थी.
एसपी देहात पलाश बंसल और एसएसपी ने पूर्व विधायक प्रमोद गौड़ की हत्या कराने की साजिश का खुलासा करने के लिए ऑपरेशन सीक्रेट बनाया, जिसमें सीओ खैर, इंस्पेक्टर, इलाका पुलिस को नहीं रखा गया. क्राइम ब्रांच, एसओजी, सर्विलांस को टीम में रखा गया. पुलिस ने सबसे पहले राजकुमार जाट के फोन की कॉल डिटेल खंगाली. राजकुमार के संपर्क में 5-6 संदिग्ध थे.
यह सभी विकास शर्मा उर्फ बॉबी के भी संपर्क में थे. पुलिस ने बुलंदशहर के निवासी संजय, राहुल शर्मा, करन सैनी को उठाया, तो पता चला कि इन्हें क्यों भेजा गया था, फिर पुलिस की जांच तेज हो गई. सीसीटीवी कैमरे, फोन डिटेल से पता चला कि खैर के होटल क्राउन प्लाजा में बदमाशों को रुकवाया गया, जिसके बाद उन्हें खैर चेयरमैन के कार्यालय में रुकवाया गया. पुलिस ने इसके बाद राजकुमार को गिरफ्तार किया और फिर सब एक के बाद एक पकड़ में आते चले गए.
अलीगढ़ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि पूर्व विधायक की शिकायत को गंभीरता से लेकर टीम गठित की गई. सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल से पुख्ता सबूत जुटाए गए. इसके बाद 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. साजिश करने वालों में खैर चेयरमैन संजीव कुमार अग्रवाल, विकास शर्मा उर्फ बॉबी, संजय, राहुल शर्मा उर्फ सोनू, राजकुमार जाट, करण सैनी को गिरफ्तार किया गया है. साजिश कर्ताओं पर 48 मुकदमें अलग-अलग जगहों पर दर्ज हैं.
संजीव कुमार अग्रवाल ने निर्दलीय चुनाव लड़ा और खैर के चेयरमैन निर्वाचित हुए पकड़े जाने के बाद संजीव कुमार अग्रवाल के भाजपा नेताओं से नजदीकी और भाजपा के सदस्य होने की बात सामने आ रही थी. इस पर भाजपा के जिला अध्यक्ष ऋषिपाल सिंह ने कहा कि,चेयरमैन का भाजपा संगठन में कोई दायित्व नहीं है. वह निर्दलीय चुनाव जीते थे. भाजपा किसी भी अपराधी का कोई संरक्षण नहीं करती है.
पकड़े गए साजिश कर्ताओं से रेकी में उपयोग लाई गई एक मोटरसाइकिल, एक 315 बोर का तमंचा, 4 कारतूस और 1 सेंट्रो कार बरामद हुई है. पकड़े गए बदमाशों के मोबाइल से ऐसे फोटो, वीडियो मिले हैं, जिसमें खैर चेयरमैन के कार्यालय में बदमाश हत्यारों के साथ फोटो के खिंचाते हुए दिख रहे हैं.
रिपोर्ट- चमन शर्मा