13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Allahabad University Protest: 400 प्रतिशत फीस वृद्धि के विरोध में छात्रों ने कराया मुंडन

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी अपना 135वां स्थापना दिवस (Allahabad University Foundation Day) मना रही है. वहीं छात्र 400 प्रतिशत फीस वृद्धि (400 Percent Fees Hike) के विरोध में अपना मुंडन करा दिया. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अचानक फीस वृद्धि का फरमान सुनाया था. जिसके विरोध में छात्र 18 दिन से आंदोलन कर रहे हैं.

Prayagraj News: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (Allahabad University) में 400 फीसदी फीस वृद्धि (Fees Hike) के विरोध में पांच छात्रों ने मुंडन कराया. छात्र लगभग 18 दिनों से छात्र संघ भवन अनशन कर रहे हैं. गुरुवार को छात्रों और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी प्रशासन के बीच हल्की झड़प भी हुई थी. शुक्रवार को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी अपना स्थापना दिवस मना रही है.

गरीब छात्रों से छीना जा रहा शिक्षा का हक

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (Allahabad University) छात्र संघ (Student Union) बहाली के लिए 700 से अधिक दिनों से आंदोलन चल रहा है. इसी आंदोलन में 400 फीसदी फीस वृदि्ध (400 Percent Fees Hike) का मामला भी जुड़ गया. छात्रों का कहना है कि अचानक 400 फीसदी फीस बढ़ा देना, गरीब और मध्यम वर्गीय छात्रों को शिक्षा से वंचित करना है. लेकिन इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन को छात्रों की शिक्षा से कोई मतलब नहीं है.

पांच छात्रों ने कराया मुंडन

फीस वृदि्ध के विरोध में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (Allahabad University) के पांच छात्रों सत्यम कुशवाहा, वेद प्रकाश सिंह, राहुल सरोज,अभिषेक शुक्ला, प्रवेश मिश्रा ने मुंडन कराया है. छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन उनके भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है. शुल्क वृद्धि को जब तक वापस नहीं लिया जाएगा, आंदोलन जारी रहेगा.

Also Read: Allahabad University Protest: 400 प्रतिशत फीस वृद्धि के विरोध में छात्रों का अनशन जारी, दिन भर हुआ हंगामा
फीस वृद्धि को वापस कराने के लिए जारी रहेगा आंदोलन: अजय सम्राट

उधर आमरण अनशन पर बैठे इलाहाबाद छात्रसंघ (Allahabad University Student Union) उपाध्यक्ष अखिलेश यादव, अजय यादव सम्राट, शाश्वत नितिन भूषण, सिद्धार्थ कुमार गोलू, अजय पांडेय बागी ने भी छात्रों की मांगे पूरी न होने तक आमरण अनशन जारी रखने की घोषणा की है. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अजय यादव सम्राट और अखिलेश यादव ने कहा कि उन पर मुकदमें लादे जा रहे हैं, परिवार को परेशान किया जा रहा है लेकिन वह फीस वृद्धि को वापस कराने के लिए आंदोलन करते रहेंगे.

विधानसभा में मुद्दा उठाने पर सपा अध्यक्ष को दिया धन्यवाद

छात्र संघ बहाली के लिये 700 दिन से अधिक और 400 फीसदी फीस वृद्धि के विरोध में आंदोलन कर रहे छात्रों ने विधानसभा में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (Allahabad University) का मुद्दा उठाने पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को धन्यवाद कहा है. इससे पहले गुरुवार को भी सपा की दो महिला विधायकों ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में फीसद वृद्धि पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें