13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP: विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे AMU छात्र पारस, जीती हैं कई प्रतियोगिताएं

स्पेन के पॉन्टेवे में विश्व कुश्ती चैंपियनशिप (World Wrestling Championships) का आयोजन होना है. जिसमें अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का छात्र पारस मोहम्मद भारत की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगे.

Aligarh News: स्पेन के पॉन्टेवे में विश्व कुश्ती चैंपियनशिप (World Wrestling Championships) का आयोजन होना है. जिसमें अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का छात्र पारस मोहम्मद भारत की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगे.

एएमयू का स्टूडेंट खेलेगा विश्व कुश्ती चैंपियनशिप

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से इतिहास में स्नातक का छात्र पारस मोहम्मद, स्पेन के पोंटेवेदरा में 17 से 23 अक्टूबर तक होने वाली विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2022 में भारतीय दल का हिस्सा बनकर भारत का प्रतिनिधित्व करेगा.

एक सपना है जो सच हुआ- पारस मोहम्मद

विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में चयन पर पारस मोहम्मद ने बताया कि एएमयू में उन्हें जो प्रशिक्षण और प्रेरणा मिली, उससे उन्हें चैंपियनशिप में भारत के लिए पदक की संभावना के रूप में आगे बढ़ने में मदद मिली. इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान एक सपना है जो सच हो गया है.

पारस ने जीती हैं कई प्रतियोगिताएं

पारस मोहम्मद ने कुश्ती में जमकर मेहनत की और नेशनल ग्रेपलिंग चैंपियनशिप, हरियाणा, स्टेट ग्रेपलिंग चैंपियनशिप, उत्तर प्रदेश और इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में शीर्ष पुरस्कार जीते. एएमयू के इतिहास विभाग की अध्यक्षा प्रोफेसर गुलफिशा खान ने मीडिया से कहा कि एएमयू समुदाय को पारस से स्पेन में अपनी लगातार सफलताओं को जारी रखने की बहुत उम्मीद है.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें