#ArrestLucknowGirl : आमूमन आपने रोड पर लड़ाई-झगड़ा होते देखा होगा…इस झगड़े का वीडियो वहां खड़े लोग शूट कर लेते हैं और उसे सोशल मीडिया पर डाल देते हैं. ऐसे वीडियो देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं और इसे देखने वालों की संख्या करोड़ों तक पहुंच जाती है. ऐसा ही ताजा मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सामने आया है.
वीडियो में नजर आ रहा है कि एक लड़की कैब ड्राइवर को बीच सड़क पर जोरदार थप्पड़ जड़ रही है. लखनऊ शहर में जेबरा क्रॉसिंग के बीच में लड़की द्वारा कैब ड्राइवर को पीटने का वीडियो लगभग सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो चला है जिसपर लोग लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उक्त लड़की पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
ट्विटर पर हैशटैग #ArrestLucknowGirl ट्रेंड कर रहा है जिसपर तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. इन वीडियो को सबसे पहले ट्विटर पर Megh Updates नाम के एक हैंडल द्वारा शेयर करने का काम किया गया जिसमें कैप्शन लिखा गया- वायरल वीडियो: अवध क्रॉसिंग, लखनऊ, यूपी में एक लड़की लगातार एक व्यक्ति(कार के चालक) को पीट रही है…
क्या नजर आ रहा है वीडियो में : वीडियो में नजर आ रहा है कि लड़की कैब ड्राइवर को थप्पड जड़ रही है. लड़की ने एक-एक करके कई थप्पड़ कैब ड्राइवर को जड़े. कैब ड्राइवर को थप्पड़ लगाने के क्रम में वह उछलती नजर आई. वीडियो के अंत में वह कैब ड्राइवर का कॉलर पकड़े हुए है. कैब ड्राइवर लगातार अपना पक्ष रख रहा है लेकिन वह नहीं सुन रही है. हालांकि वहां मौजूद भीड़ में से कुछ लोग बीच बचाव करते नजर आये. बीच बचाव करने वालों से भी लड़की उलझती नजर आ रही है. कैब ड्राइवर को बचाने के लिए आए व्यक्ति पर भी लड़की ने अटैक किया. इसमें लड़की को यह कहते हुए सुनाई दे रही है कि कार ने उसे टक्कर मारी है.
ट्रैफिक पुलिसकर्मी बीच-बचाव करता नजर आया : वीडियो में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को बीच-बचाव करते देखा जा सकता है. इस दौरान भी महिला कैब ड्राइवर को थप्पड़ मारती रही और उसका फोन भी तोड़ दिया. वीडियो भीड़ में खड़े किसी व्यक्ति द्वारा रिकॉर्ड किया गया था. कैब ड्राइवर को कैमरे के सामने कहता नजर आ रहा है कि प्लीज महिला पुलिस को फोन करें…
Viral Video: A Girl Continuously Beating a Man (Driver of Car) at Awadh Crossing, Lucknow, UP and allegedly Damaging his Phone inspite of him asking for Reason pic.twitter.com/mMH7BE0wu1
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) July 31, 2021
Posted By : Amitabh Kumar