23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अयोध्‍या के दीपोत्‍सव में पीएम मोदी के स्‍वागत के ल‍िए तैयारी अंत‍िम चरण पर, योजनाओं की होगी ‘बार‍िश’

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र स्थल का निरीक्षण करेंगे. इस वर्ष दीपोत्सव का छठा संस्करण आयोजित किया जा रहा है. यह पहली बार है कि प्रधानमंत्री समारोह में व्यक्तिगत रूप से हिस्सा लेंगे. ऐसे में अयोध्‍यावास‍ियों को पीएम मोदी योजनाओं की सौगात भी दे सकते हैं. इस बीच वे तीन घंटे तक अयोध्‍या में रहेंगे.

PM Modi in Ayodhya Deepotsav: दीपावली की पूर्व संध्या पर 23 अक्टूबर यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में दीपोत्सव का शुभारंभ करेंगे. पीएम मोदी शाम करीब 5 बजे भगवान श्री रामलला विराजमान के दर्शन और पूजा करेंगे. इसके बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र स्थल का निरीक्षण करेंगे. इस वर्ष दीपोत्सव का छठा संस्करण आयोजित किया जा रहा है. यह पहली बार है कि प्रधानमंत्री समारोह में व्यक्तिगत रूप से हिस्सा लेंगे. ऐसे में अयोध्‍यावास‍ियों को पीएम मोदी योजनाओं की सौगात भी दे सकते हैं. इस बीच वे तीन घंटे तक अयोध्‍या में रहेंगे.

PM का म‍िनट टू म‍िनट कार्यक्रम
  • प्रधानमंत्री शाम करीब 5:45 बजे प्रतीकात्मक भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक करेंगे.

  • लगभग 6:30 बजे, प्रधान मंत्री सरयू नदी के नया घाट पर आरती देखेंगे.

  • इसके बाद प्रधान मंत्री द्वारा भव्य दीपोत्सव समारोह की शुरुआत की जाएगी.

  • इस अवसर पर 15 लाख से अधिक दीये जलाए जाएंगे. हालांक‍ि, लक्ष्‍य 17 लाख दीयों का रखा गया है.

  • दीपोत्सव के दौरान विभिन्न राज्यों के विभिन्न नृत्य रूपों के साथ पांच एनिमेटेड झांकियां और 11 रामलीला झांकियां भी लगाई जाएंगी.

  • प्रधानमंत्री ग्रैंड म्यूजिकल लेजर शो के साथ-साथ सरयू नदी के तट पर राम की पैड़ी में 3-डी होलोग्राफिक प्रोजेक्शन मैपिंग शो भी देखेंगे.

Undefined
अयोध्‍या के दीपोत्‍सव में पीएम मोदी के स्‍वागत के ल‍िए तैयारी अंत‍िम चरण पर, योजनाओं की होगी 'बार‍िश' 3
20 अक्‍टूबर से हो रहा नियमित रिहर्सल

अयोध्या दीपोत्सव में प्रधानमंत्री मोदी के सामने भव्य लेज़र शो का आयोजन होगा. यह कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केंद्र होगा,जिसे पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा. प्रशासन द्वारा अयोध्या की दीपोत्सव को भव्य बनाने के लिए राम की पैड़ी पर 20 अक्टूबर से नियमित रिहर्सल किया जा रहा है. आज जिलाधिकारी नितीश कुमार द्वारा छठे दीपोत्सव 2022 के मुख्य कार्यक्रम राम की पैड़ी पर आयोजित (लेजर शो) के बारे में जानकारी देते हुये बताया गया कि इस कार्यक्रम का मुख्य शो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अन्य सम्मानित अतिथिगण के उपस्थिति में किया जाएगा तथा कार्यक्रम के उपरांत रात्रि 9 बजे से 1 बजे तक 25-25 मिनट के 8 लेजर शो सभी श्रद्वालुओं हेतु आयोजित होगा.

Also Read: Ayodhya Deepotsav: अयोध्‍या के दीपोत्सव में दिव्य द‍िखेंगे रामलला, फूलों से सजा राम दरबार
Undefined
अयोध्‍या के दीपोत्‍सव में पीएम मोदी के स्‍वागत के ल‍िए तैयारी अंत‍िम चरण पर, योजनाओं की होगी 'बार‍िश' 4
नोट कर लें लेजर शो का टाइम
  • इस कड़ी में पहला शो रात्रि 9 बजे से 9ः25 बजे तक

  • दूसरा शो रात्रि 9:30 बजे से 9:55 बजे तक

  • तीसरा शो 10 बजे से 10:25 बजे तक

  • चौथा शो रात्रि 10:30 बजे से 10:55 बजे

  • पांचवा शो रात्रि 11 बजे से 11:25 बजे तक

  • छठा शो रात्रि 11:30 बजे से 11:55 बजे तक

  • सातवां शो रात्रि 12 बजे से 12:25 बजे तक

  • आठवां शो 12:30 बजे से रात्रि 1 बजे तक चलाया जाएगा

दीपावली के द‍िन भी होगा शो

इसी प्रकार दीपावली के दिन 24 अक्टूबर 2022 को पहला शो शाम 6:30 बजे से दूसरा शो, 7:30 बजे से तीसरा शो 8:30 बजे से तथा चौथा शो रात्रि 9:30 बजे से आयोजित होगा, जिसमें सभी श्रद्वालु व आमजन इस भव्य लेजर शो आनन्द ले सकेंगे.

Also Read: Ayodhya Deepotsav: एक वालंटियर को 85 से 90 दीये जलाने का द‍िया गया लक्ष्‍य, 16 दीयों का बनाया गया ब्लॉक पीएम मोदी देंगे दीपावली का तोहफा
  • साउथ कोरिया क्वीन हो मेमोरियल पार्क, लागत 2192.03 लाख

  • सांस्कृतिक मंच ऑडिटोरियम (216 व्यक्ति क्षमता), लागत 488.97 लाख

  • अयोध्या पेयजल योजना फेज-3, लागत 5456.62 लाख डेयरी विकास की नई डेयरी यूनिट (50 हजार लीटर/दिन) लागत 6400 लाख

  • परिवहन विभाग का अयोध्या ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, लागत 856.84 लाख

अयोध्या में लोकार्पित होने वाली परियोजनाएं (विभागवार)
  • नगर विकास विभाग- 27 परियोजनाएं

  • ग्रामीण अभियंत्रण विभाग – 03 परियोजना

  • पर‍िवहन व‍िभाग की 01 पर‍ियोजना

  • आवास एवं शहरी न‍ियोजन व‍िभाग- 05

  • पर्यटन व‍िभाग- 05

  • संस्‍कृत‍ि व‍िभाग- 01

  • लोक न‍िर्माण व‍िभाग- 23

  • दुग्‍ध व‍िकास व‍िभाग- 01

(पर‍ियोजनाओं की कुल लागत 36,722.80 लाख)

Also Read: Ayodhya Deepotsav: अयोध्या में दिव्य दीपोत्सव आज, पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे श्रीराम का राजतिलक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें