Ayodhya: अयोध्या में नेपाल की कालीगंडकी से पहुंची शालिग्राम शिलाओं के बीच इसे बम से ब्लास्ट करने की धमकी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. रामकोट स्थित रामलला सदन मंदिर में रहने वाले एक युवक के फोन नंबर पर गुरुवार को अज्ञात कॉल में राम जन्मभूमि को ब्लास्ट करने की धमकी दी गई. युवक ने इसकी सूचना तत्काल थाना राम जन्मभूमि पुलिस को दी. इस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
थाना राम जन्मभूमि के प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने मामले में एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि रामलला सदन में रहने वाले मनोज कुमार के मोबाइल पर आज सुबह करीब छह बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने आज फोन करके राम जन्मभूमि को बम से उड़ाने की धमकी दी. मनोज इस समय प्रयागराज के माघ मेले में है, वहीं उसके मोबाइल पर ये धमकी मिली. धमकी को लेकर आलाधिकारियों को जानकारी दे दी गई है.
बताया जा रहा है कि जब मनोज ने मोबाइल पर फोन करने वाले शख्स से उसके बारे में पूछा तो उसने अपने दिल्ली में होने की बात कही और धमकी दी कि आज सुबह दस बजे तक वह राम जन्मभूमि को धमाके के साथ उड़ा देगा.
Also Read: Ayodhya News: अयोध्या पहुंचीं शालिग्राम शिलाएं, विधि-विधान से हुई पूजा-अर्चना
मनोज ने तत्काल मामले की जानकारी थाना राम जन्मभूमि पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं अब तक परिसर के आसपास कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं देखी गई है. इसके बाद भी पुलिस अलर्ट है. इस धमकी के बाद राम जन्मभूमि क्षेत्र की सुरक्षा में तैनात जवानों को सतर्क कर दिया गया है.
इसके साथ ही प्रवेश मार्गों पर चेकिंग अभियान भी शुरू किया गया. वहीं जिस मोबाइल नंबर से फोन किया गया था, पुलिस उसकी जानकारी जुटा रही है, जिससे फोन करने वाले शख्स की धड़ पकड़ की जा सके.
इस बीच नेपाल के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल जनकपुर से अयोध्या लाई गई शालिग्राम शिलाओं का पूजन हुआ. नेपाल के पूर्व उप प्रधानमंत्री जानकी मंदिर के महंत ने पूजन किया. वैदिक रीति रिवाज से पूजन के बाद शालिग्राम शिला श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंपी गई. हाईवे से जैसे ही देर रात शालिग्राम यात्रा ने प्रवेश किया तो जय श्री राम के नारे गूंजने लगे. लोगों ने पुष्प वर्षा और आतिशबाजी कर इनका स्वागत किया.