-
आजम खान की तबीयत फिर बिगड़ चुकी है
-
आजम खान की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है
-
आजम खां को नौ मई को संक्रमण के कारण लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था
Azam Khan Health Updates : समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कद्दावर नेता और सांसद आजम खान की तबीयत फिर बिगड़ चुकी है. उनको ऑक्सीजन पर रखा गया है. खबरों की मानें तो आजम खान की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. मेदांता अस्पताल की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन की मानें तो, खां का सोमवार को स्कैन किया गया जिसमें उनके फेफड़ों में ‘फाइब्रोसिस’ और ‘कैविटी’ (Fibrosis problem in lungs) पाई गई है.
बुलेटिन में कहा गया है कि आजम खान की तबीयत अभी चिंताजनक लेकिन नियंत्रण में है. वहीं आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की स्थिति अभी स्थिर है. उन्हें भी डॉक्टरों की सघन निगरानी में रखा गया है. मेदांता लखनऊ की ‘क्रिटिकल केयर एक्सपर्ट टीम’ उनके बेहतर इलाज के लिए लगातार काम कर रही है.
आपको बता दें कि रामपुर से सपा सांसद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला को नौ मई को कोविड-19 संक्रमण के कारण लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Also Read: 12 साल तक के बच्चों के अभिभावकों को सबसे पहले लगेगा टीक, UP की योगी सरकार ने की घोषणा
ऑक्सीजन सपोर्ट बढ़ाया गया : मेदांता अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर राकेश कपूर ने जानकारी दी कि सीटी स्कैन के बाद आजम खान के लंग्स में फाइब्रोसिस नामक रोग (health worsens again) की शिकायत मिली है. यही नहीं कैविटी भी पाई गई है, जिसकी वजह से उनका ऑक्सीजन सपोर्ट बढ़ाया गया है.
आजम खान जेल में बंद : गौर हो कि अवैध जमीन कब्जा करने और फर्जी प्रमाणपत्र बनाने जैसे कई आरोप के बाद आजम खान फरवरी 2020 से सीतापुर जेल में बंद थे. वहीं आजम खान के बेटे अब्दुल्ला पर भी फर्जी प्रमाणपत्र से जुड़े कई मामले दर्ज हैं और वे भी पिता के साथ ही जेल में ही बंद थे.
Posted By : Amitabh Kumar