14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bahraich Road Accident: बहराइच में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और रोडवेज की टक्कर में 6 लोगों की मौत, 15 घायल

Bahraich Road Accident: बहराइच में ट्रक और रोडवेज बस की टक्कर में छह यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 15 यात्रियों के घायल होने की सूचना है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है.

Bahraich Road Accident: उत्तर प्रदेश के बहराइच में ट्रक और रोडवेज बस की टक्कर में छह यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 15 यात्रियों के घायल होने की सूचना है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जहां उनका उपचार जारी है. ये सड़क हादसा जरवल के तपेसिपाह इलाका का है. एसएचओ राजेश सिंह ने घटना की पुष्टि की.

 सड़क दुर्घटना पर सीएम योगी ने जताया दुख

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर जाकर तत्परता के साथ राहत-बचाव कार्य युद्ध स्तर पर संचालित करने और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं.

रॉग साइड से आ रहे ट्रक से टकराई बस

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह लगभग चार बजे एक रोडवेज बस और ट्रक में जबरदस्त भिंड़त हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि 6 लोंगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए हैं. सूचना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे जिला अधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने बताया कि यह बस जयपुर से बहराइच आ रही थी. तभी सुबह के समय गलत दिशा से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई, जिससे यह हादसा हुआ है.

कोहरा बना हादसे का कारण

बहराइच जिलाधिकारी ने बताया कि हादसे में कुल 6 लोगों की मौत हो चुका है, जबकि 15 लोग घायल हैं, घायल में से 4 की हालत नाजुक बनी हुई है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. दरअसल, ठंड के मौसम में सर्दी बढ़ने के साथ सुबह-सुबह घना कोहरा भी छाने लगा है. यही कारण है कि दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं. पुलिस ने प्रथम दृष्टया सड़क हादसे को कोहरे के कारण होना बताया है. पुलिस का कहना है कि, दोनों चालक एक दूसरे को देख नहीं पाए जिसके कारण हादसा हो गया.

बहराइच डीएम ने बताया कि, घायलों का कहना है कि बस जयपुर से चलकर लखनऊ से आ रही थी, ट्रक बहराइच से आ रहा था. 6 की मौत हो गई और लगभग 15 घायल हो गए, जिनमें 4 गंभीर रूप से घायल हैं. इसकी जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया ट्रक गलत साइड से आने के बाद बस में घुसा प्रतीत होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें