Mathura News: ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के दर्शन के समय को बढ़ाने के लिए गए निर्णय पर सेवायत और मंदिर प्रबंधन की बात नहीं बन पाई. जिसकी वजह से अब मंदिर अपने नियत समय पर खोला जाएगा और पूर्व समय अनुसार भक्त बांके बिहारी के दर्शन कर सकेंगे. मंदिर प्रबंधन ने दर्शन का समय 3 घंटे से बढ़ाकर 11 घंटे करने का निर्णय लिया था. लेकिन, इस पर हाई कोर्ट ने स्टे दे दिया है जिसकी वजह से अब गुरुवार को मंदिर तय समय पर खुला.
वृंदावन के ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में लगातार बढ़ रही भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने बांके बिहारी के दर्शनों को 3 घंटे से 11 घंटे करने का निर्णय किया था. लेकिन, सेवायत और मंदिर प्रबंधन में समन्वय नहीं बन पाया, जिसकी वजह से मंदिर के पट पूर्व समय अनुसार खोले जाने लगे हैं. यहां भक्त पहले की तरह शरद ऋतु में नियत किए गए समय पर दर्शन कर रहे हैं. मंदिर के दर्शन का समय सुबह 8.45 से दोपहर एक बजे तक तथा शाम को 4.30 से रात 8.30 तक है.
दरअसल मंदिर प्रशासक सिविल जज जूनियर डिवीजन के आदेश पर 1 दिसंबर से मंदिर में 11 घंटे के दर्शन का निर्णय मंगलवार को मंदिर प्रबंधन ने लिया था. वहीं सेवायतों का कहना है कि इस आदेश के खिलाफ एक प्रार्थना पत्र पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने स्टे दे दिया है. ऐसे में मंदिर का समय 3 घंटे से 11 घंटे नहीं किया जा सकता.
मंदिर प्रबंधन ने समय विस्तार के लिए मंगलवार की रात को नोटिस चस्पा किया. इसमें 27 नवंबर के आदेश दिए गए हैं. वहीं दूसरी तरफ हाईकोर्ट ने 28 नवंबर को समय विस्तार पर स्टे आर्डर दिया है. इसके बाद सेवायतों की ओर से एक पत्र लिखकर मंदिर प्रबंधन को दिया गया, इसमें पुराने समय पर ही मंदिर के पट खोलने की बात कही गई.
Also Read: Mathura News: वृंदावन में बांकेबिहारी के प्राकट्योत्सव की धूम, निधिवन में गूंजे भक्ति के सुर
ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन का समय बढ़ाने के विरोध में बुधवार को सिविल जज जूनियर डिविजन के न्यायालय में दो प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए थे. इसमें एक प्रार्थना पत्र अधिवक्ता दीपक शर्मा ने प्रस्तुत किया था और उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने मंदिर का समय बढ़ाने पर स्टे दे दिया है. लेकिन, अभी स्टे का आर्डर नहीं मिला है. ऐसे में मंदिर प्रबंधन 1 दिसंबर से दर्शन का समय बढ़ाने पर निर्णय नहीं ले सकता.