लाइव अपडेट
भारत जोड़ो यात्रा शुरू होने से पहले मांवीकला की बिजली गुल
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा बागपत जनपद के मांवीकला से बुधवार सुबह छह बजे शुरू होने थी. मगर, उससे पहले ही गांव की बिजली गायब हो गई. इससे यात्रा के रोड पर अंधेरा हो गया. कांग्रेसियों ने स्थानीय सरकार की साजिश बताया.
राहुल दिल्ली वापस लौटे, बुधवार को तय करेंगे आगे का सफर
कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के आज के कार्यक्रम के बाद नई दिल्ली वापस लौट गए. गाजियाबाद के लोनी से शुभारंभ के बाद ये यात्रा बागपत पहुंची. यात्रा का पड़ाव रात में मवी कला में बनाया गया है. यहां से बुधवार सुबह छह बजे से यात्रा का अगला पड़ाव शुरू होगा. राहुल गांधी इसके लिए दिल्ली से बागपत पहुंचेंगे. उनके साथ पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
प्रियंका गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा का किया स्वागत
कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Yodo Yatra) का दूसरा चरण आज से शुरू हो रहा है. इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी में भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत किया है. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि, 'राहुल गांधी एक योद्धा हैं. राहुल, नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकानें खोल रहे हैं. मुझे मेरे भाई पर गर्व है. नफरत की राजनीति को खत्म करना है. राहुल गांधी सत्य का कवच पहने हैं.' उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की छवि को खराब करने के लिए सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च किए, लेकिन ये सच्चाई से पीछे नहीं हटे. अदानी जी और अंबानी जी ने देश के सारे नेताओं को खरीद लिया लेकिन मेरे भाई को नहीं खरीद पाए और ना कभी खरीद पाएंगे'
राहुल गांधी की छवि को खराब करने के लिए सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च किए, लेकिन ये सच्चाई से पीछे नहीं हटे। अदानी जी और अंबानी जी ने देश के सारे नेताओं को खरीद लिया लेकिन मेरे भाई को नहीं खरीद पाए और ना कभी खरीद पाएंगे: कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, गाजियाबाद pic.twitter.com/8d5ndfJJkD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 3, 2023
भारतीय किसान यूनियन बागपत में करेगी यात्रा का स्वागत
भारत जोड़ो यात्रा आज यानी मंगलवार को लोनी बॉर्डर से गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) में प्रवेश करेगी. इस दौरान राहुल और प्रियंका गांधी बागपत से होते हुए कैराना और शामली के कई अन्य इलाकों से होकर गुजरेंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, साल 2020 से 2021 के बीच साल भर चलने वाले किसान आंदोलन में सबसे आगे रहने वाली भारतीय किसान यूनियन बागपत में मार्च का स्वागत करेगी, जब यात्रा मविकला गांव में प्रवेश करेगी.
LIVE: #BharatJodoYatra resumes from Kashmiri Gate, Delhi.https://t.co/u90PEipC7b
— UP Congress (@INCUttarPradesh) January 3, 2023
भारत जोड़ो यात्रा में राहुल के साथ प्रियंका गांधी भी होंगी शामिल
भारत जोड़ो यात्रा में राहुल के साथ उनकी बहन और कांग्रेस यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल होंगी. दोनों बागपत से होते हुए मावी कलां, सिसाना और सरूरपुर जाएंगे. यात्रा 5 जनवरी को हरियाणा में प्रवेश करने से पहले कैराना और शामली के कई इलाकों से होकर गुजरेगी.
गाजियाबाद में लोनी से होकर गुजरेगी भारत जोड़ो यात्रा
कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर दिल्ली पुलिस पहले ही शहर के उत्तर, पूर्व और उत्तर-पूर्वी हिस्सों में यात्रा करने वालों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर चुकी है. नागरिकों को सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने के लिए सलाह जारी की गई है, क्योंकि राहुल लाल किले के पास हनुमान मंदिर से यात्रा शुरू करते हैं और गाजियाबाद में लोनी के लिए रवाना होते हैं.
आज गाजियाबाद से होकर गुजरेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा
Bharat Jodo Yatra Live Updates: कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Yodo Yatra) का दूसरा चरण आज से शुरू हो रहा है. दिल्ली से शुरू होने वाली यात्रा गाजियाबाद के लोनी से होकर भी गुजरेगी. यात्रा में भारी भीड़ होने का संभावना के कारण ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है. पदयात्रा के गाजियाबाद के रूटों पर जगह-जगह डायवर्जन देखने को मिलेगा.