लाइव अपडेट
कोर्ट ने मोहम्मद जुबैर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा
ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर को अपने ट्वीट से कथित रूप से धार्मिक भावनाओं को भड़काने के मामले में सीतापुर की एक अदालत में पेश किया गया है. सीतापुर कोर्ट ने ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पीएम मोदी के स्वागत में एयरपोर्ट पहुंचे सीएम योगी
पीएम नरेंद्र मोदी आज अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं. यहां पीएम मोदी के स्वागत के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री का विशेष विमान ही कुछ देर में एयरपोर्ट पहुंच जाएगा.
मोहम्मद जुबैर को सीतापुर की एक अदालत में किया गया पेश
ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर को अपने ट्वीट से कथित रूप से धार्मिक भावनाओं को भड़काने के मामले में सीतापुर की एक अदालत में पेश किया गया है. दर्ज प्राथमिकी रद्द करने से इनकार करने के इलाहाबाद HC के आदेश को चुनौती देने के बाद SC कल उनकी याचिका पर सुनवाई के लिए सहमत हो गया है.
UP | Alt News co-founder Md Zubair produced at a Sitapur court in connection with a case against him for allegedly inflaming religious sentiments with his tweet
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 7, 2022
SC agreed to hear his petition tomorrow after he challenged Allahabad HC's order refusing to quash registered FIR pic.twitter.com/Tx2LEu4g6Q
मो.जुबैर को सीतापुर लेकर पहुंची दिल्ली पुलिस
एएलटी न्यूज़ संस्थापक मो.जुबैर को दिल्ली पुलिस सीतापुर लेकर पहुंच गई है. जुबैर ने बाबा बजरंग मुनि समेत हिन्दू गुरुओं पर अभद्र टिप्पणी की थी. दिल्ली पुलिस जुबैर को PCR के लिए आज सुबह 10 बजे जेएम फर्स्ट कोर्ट में पेश करेंगी.
सीएम योगी ने ट्वीट कर पीएम मोदी के आगमन पर किया स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री काशीवासियों को 1743 करोड़ की 45 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर एक बड़ी सौगात देंगे. पीएम के काशी आगमन से पहले सीएम योगी ने ट्वीट कर उनका स्वागत किया है. सीएम ने ट्वीट कर लिखा, वाराणसी में आज आपके द्वारा होने जा रहे लोक-कल्याणकारी परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण से उत्तर प्रदेश के चहुंमुखी विकास को नया विस्तार मिलेगा.
मेरठ में कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस ने की तैयारी
मेरठ में कांवड़ यात्रा से पहले पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस संबंध आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि, कांवड़ यात्रा को लेकर रेंज के सभी जनपदों में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करा दी गई है. सभी ज़िलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों ने अपने रूट पर व्यवस्थाओं को देखा है. विशेष पुलिस अधिकारियों द्वारा रूट पर पड़ने वाले सभी धार्मिक स्थलों के लोगों से बातचीत की है.
यशवंत सिन्हा का आज लखनऊ दौरा
विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा आज लखनऊ आ रहे हैं. यहां वे सीधे सपा दफ्तर पहुंचेंगे, जहां सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे. अखिलेश यादव ने आज शाम पार्टी के विधायकों की बैठक बुलाई है. ऐसी माना जा रहा है कि यशवंत सिन्हा सपा से समर्थन मांगने लखनऊ आ रहे हैं.
अब्दुल्ला आजम से आज भी ईडी की पूछताछ
आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम से गुरुवार को ईडी ऑफिस में पूछताछ की गई. जौहर यूनिवर्सिटी के मामले में अब्दुल्ला और उनकी मां तंजीन फातिमा से पूछताछ का सिलसिला आज भी जारी रहेगा. ईडी ने बीते दिनों दोनों को समन भेजकर 15 जुलाई से पहले पूछताछ के लिए बुलाया था.
कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद की सुनवाई आज
कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद की सुनवाई आज यानी 7 जुलाई को होनी है. अधिवक्ता एमपी सिंह ने बताया कि, हमने कोर्ट से अनुरोध किया कि कोर्ट कमिश्नर की नियुक्ति की जाए और सर्वे कराया जाए. हमने अदालत के समक्ष अपना पक्ष/तथ्य प्रस्तुत किया. अदालत आज मामले की सुनवाई करेगी. इसके अलावा मनीष यादव के मामले में 16 जुलाई की तारीख तय कर दी है.