UP ELection 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (SP) के बाद अब बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने भी पहले चरण के लिए 18 स्टार प्राचरकों की लिस्ट जारी कर दी है. सूची में पहला नाम मायावती का है तो दूसरा नाम उनके भाई आनंद कुमार का है. पार्टी ने आनंद कुमार को स्टार प्रचारक बनाया है.
स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मायावती, आनंद कुमार, सतीश चंद्र मिश्रा, मुनकाद अली, समसुद्दीन राईन, सतपाल पीपला, गोरे लाल जाटव, राजकुमार गौतम, सूरज सिंह जाटव, आशीर्वाद आर्य, नकुल दुबे, प्रदीप जाटव, श्री प्रताप सिंह बघेल, दिनेश कुमार काजीपुर, डॉ कमल सिंह, राज करतार सिंह नागर, चांद सिंह कश्यप, सत्य प्रकाश का नाम शामिल किया गया है.
इसके साथ ही बसपा सुप्रीमो और पूर्व सीएम मायावती ने ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, यूपी विधानसभा आमचुनाव में कांग्रेस पार्टी की हालत इतनी ज़्यादा ख़स्ताहाल बनी हुई है कि इनकी सीएम की उम्मीदवार ने कुछ घण्टों के भीतर ही अपना स्टैण्ड बदल डाला है. ऐसे में बेहतर होगा कि लोग कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट खराब न करें, बल्कि एकतरफा तौर पर बीएसपी को ही वोट दें.
उन्होंने आगे लिखा कि, यूपी में कांग्रेस जैसी पार्टियां लोगों की नजर में वोट काटने वाली पार्टियाँ हैं। ऐसे में भाजपा को यूपी की सत्ता से बाहर करके यहाँ सर्वसमाज के हित में व इनके जाने-परखे नेतृत्व वाली सरकार की ज़रूरत है, जिसमें बीएसपी का स्थान वास्तव में नम्बर-1 पर है।
Also Read: UP Election 2022: देश के सबसे लंबे व्यक्ति ने थामा सपा का दामन, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है नाम
यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने चुनाव के लिए 22 जनवरी को दूसरे चरण के 51 उम्मीदवार की सूची जारी की. पूर्व सीएम मायावती ने इस दौरान कहा कि, इस बार हमारा चुनावी नारा होगा ‘हर पोलिंग बूथ को जिताना है BSP को सत्ता में लाना. लिस्ट में 3 महिलाओं को टिकट दिया गया है. वहीं 21 मुस्लिम चेहरों को पार्टी ने मैदान में उतारा है. साथ ही एक ब्राह्मण, एक यादव और एक वैश्य को भी टिकट दिया है.