Bareilly News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी सपा सत्ता पर काबिज होने के लिए सभी तरह की कोशिशें कर रही है. हर महीने आने वाली समाजवादी बुलेटिन में भी चुनाव के चलते बदलाव किया गया है. समाजवादी बुलेटिन में अखिलेश यादव ने नई योजनाओं का बखान किया है, तो वहीं युवाओं को भी रोजगार के नाम पर रिझाने की कोशिश की गई है. जिससे आम मतदाता के साथ-साथ युवाओं को भी सपा के पक्ष में मतदान कराने की कोशिश है.
यूपी में नई सरकार बनाने को सभी सियासी दल अपनी- अपनी कोशिश में जुटे हैं.कोई भी दल किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहता. भाजपा सत्ता पर दोबारा काबिज होने की कोशिश कर रही है, तो सपा एक बार फिर खोई हुई सत्ता पर काबिज होने के प्रयास में है.बसपा और कांग्रेस की तरफ से भी मतदाताओं को रिझाने के लिए हर कोशिश हो रही है. मगर, सपा के केंद्रीय कार्यालय, दिल्ली से सांसद राम गोपाल यादव के निर्देशन में प्रकाशित होने वाली मासिक पत्रिका ‘समाजवादी बुलेटिन’ के जनवरी अंक में भी बदलाव किया गया है.
बुलेटिन के कवर पेज पर अखिलेश यादव की साइकिल के साथ फ़ोटो हैंं. इसमें 2022 में बाई साइकिल का नारा दिया गया है, तो वहीं दूसरे कवर पेज पर मुलायम सिंह यादव का फोटो है, जो लाल टोपी से भाजपाइयों के घबराने की बात पर कटाक्ष कर रहे हैं. इस बुलेटिन में अखिलेश का लेख भी छपा है.इस लेख में ‘दूरदृष्टि पक्का इरादा’ के माध्यम से अपनी योजनाओं का बखान किया गया है. आईटी सेक्टर में 22 लाख युवाओं को नौकरी देने पर भी लेख है. इसके साथ ही समाजवादी पेंशन योजना 18000 देने की बात कही है. नई पेंशन योजना के साथ ही पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की बात लिखी है.
समाजवादी बुलेटिन में बरेली के पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन और उनकी पत्नी पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन का भी अखिलेश यादव के साथ फोटो और लेख छपा है. यह दोनों कुछ दिन पहले ही सपा में शामिल हुए हैं.पूर्व मेयर सपा के टिकट पर कैंट विधानसभा चुनाव से लड़ रही हैं.
काफी समय से सपा के बुलेटिन और फ्लेक्स-होर्डिंग से गायब रहने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खां का भी कद बढ़ाया गया है.बुलेटिन में जेल में बंद आजम खां का फोटो के साथ लिखा है, कि उनका चुनाव रामपुर की जनता लड़ रही है.
बुलेटिन में पोस्टल वैलेट से बुजुर्ग और दिव्यांग के मतदान पर भी ऊँगली उठाई गई है.इसके मतदान से लेकर मतगणना तक सवाल खड़े किए हैं.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद