UP News: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल बज चुका है. हिमाचल में एक चरण में पूरे प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान होगा. आठ दिसंबर को चुनावी नतीजे आएंगे. इससे पहले बीजेपी ने अधिक से अधिक वोटबैंक को अपने पाले में लाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. इस क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दूसरी बार हिमाचल के चुनावी दौरे पर पहुंचें, जहां उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के दौरे पर पहुंचे. सुबह 9.15 बजे लखनऊ से रवाना हुए और करीब 10.25 बजे गग्गल एयरपोर्ट, कांगड़ा पहुंचेंगे. जहां से 11 बजे ज्वाली में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस पार्टी का घेराव करते हुए कहा कि, कांग्रेस ने कश्मीर को 370 दी लेकिन BJP की सरकार ने धारा 370 को समाप्त किया. 370 की समाप्ति के साथ ही आतंकवाद की अंतिम ताबूत में कील ठोकने का काम BJP ने किया.
हिमाचल के ज्वाली में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, अब भारत में आतंकवाद की कोई जगह नहीं होगी. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को हिमाचल प्रदेश के चुनावी दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने हमीरपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, हिमाचल प्रदेश को सुरक्षित रखने के लिए, विकास की गति को तेज करने के लिए, नौजवानों के लिए, रोजगार के लिए, माताओं और बहनों के सम्मान और स्वावलंबन के लिए डबल इंजन की सरकार फिर से बननी चाहिए.
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के नागरिकों में पहाड़ जैसी दृढ़ता भी है. और पानी जैसी संवेदना भी है. इस कारण हिमाचल प्रदेश में डबल इंजन की बीजेपी सरकार आवश्यक है. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस के एजेंडे में विकास नहीं है. विरासत और सैनिकों का सम्मान भी नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एजेंडे में केवल एक खानदान का विकास है.
उन्होंने कहा कि, कांग्रेस ने विकास के नाम पर भ्रष्टाचार की नई नई परतें बनाईं, जिनका खामियाजा देश ने भुगता, कीमत नौजवानों ने चुकाई. इसका नतीजा यह हुआ कि विकास अवरुद्ध हुआ. सीएम योगी ने कहा कि प्रकृति के आंचल में बसे हिमाचल के जनपद हमीरपुर की देवतुल्य जनता का यह आह्लाद राष्ट्रवाद की प्रचंड विजय का उद्घोष है. उन्होंने कहा कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र की विकासोन्मुखी जनता ने ठाना है, यहां हर बूथ पर कमल खिलाना है.