11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिवाली से पहले CM योगी गोरखपुर और देवरिया को देंगे करोड़ों की सौगात, सफाई कर्मियों को भी करेंगे सम्मानित

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने देवरिया और गोरखपुर दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री इस दौरान देवरिया जनपद में 477 करोड रुपए लागत की 233 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही गोरखपुर वासियों को भी दीपावली के पहले 300 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे.

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने देवरिया और गोरखपुर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान देवरिया जनपद में 477 करोड़ रुपए लागत की 233 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. साथ ही गोरखपुर वासियों को भी दीपावली से पहले 300 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे.

गोरखपुर वासियों को मिलेगी  300 करोड़ की सौगात

मुख्यमंत्री योगी आज शाम 4 बजे गोरखपुर के नगर निगम परिसर में पहुंचेंगे. जहां 215 करोड़ 97 लाख नगर निगम की और गोरखपुर विकास प्राधिकरण की 62 करोड़ 84 लाख रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. इसके बाद गोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगे जहां वह गुरु गोरक्षनाथ का पूजन अर्चन करने के बाद ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर मत्था टेकेंगे.

मुख्यमंत्री, बुधवार को गोरखपुर के उनवल बाईपास को जनता को समर्पित करेंगे. इसकी लागत 20 करोड़ 27 लाख रुपए की है. यहां वह दो करोड़ 12 लाख रुपए की लागत से बने उनवल नगर पंचायत भवन का लोकार्पण भी करेंगे. मुख्यमंत्री आज नगर निगम परिसर में 226 नगर निगम की और जीडीए की 54 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. इसमें 209 करोड़ 88 लाख रुपए के नगर निगम की और 188 विकास योजनाओं का शिलान्यास और 6.09 करोड़ रुपये के 38 कार्यों का लोकार्पण शामिल हैं.

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी

आज मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर नगर निगम परिसर को लाइट और फूलों से सजा दिया गया है. सीएम योगी के स्वागत के लिए सदन भवन के सामने भव्य पंडाल लगाया गया है. पंडाल गोरखनाथ मंदिर के रूप में दिख रहा है. मुख्यमंत्री शास्त्री चौक के रास्ते नगर निगम परिसर में आएंगे. उस रास्ते को सजा दिया गया है. उनके आगमन को लेकर नगर निगम कर्मचारियों ने लगभग तैयारी पूरी कर ली हैं. आज अच्छा काम करने वाले सफाई कर्मियों को मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित भी किया जाएगा.

रिपोर्टर- कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें