19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Etah News: सीएम योगी ने एटा को दी 255 परियोजनाओं की सौगात, बोले- पहले विकास कार्यों में घुन थे माफिया

एटा में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन और पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास की चाबी भी प्रदान की. इससे पहले उन्होंने एटा के जवाहरपुर तापीय विद्युत परियोजना का निरीक्षण किया और अधिकारियों से उसकी प्रगति के बारे में गहनता से चर्चा की.

CM Yogi Etah Visit: आज एटा की पहचान किसी माफिया के नाम पर नहीं बल्कि विकास से होती है. अपराधी और माफिया जब किसी व्यवस्था में हावी होते हैं तो विकास के काम में घुन का काम करते हैं. जैसे दीमक किसी लकड़ी में लगता है तो उसे खोखला बना देता है, ऐसे ही अपराधी और माफिया विकास के कार्य में घुन का काम करते हैं. ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को एटा में विभिन्न विभागों की विकास परियोजनाओं के शिलान्यास एवं लोकार्पण, विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के प्रमाण पत्र वितरण समारोह के दौरान कही.

कार्यक्रम में सीएम योगी ने छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन और पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास की चाबी भी प्रदान की. इससे पहले उन्होंने एटा के जवाहरपुर तापीय विद्युत परियोजना का निरीक्षण किया और अधिकारियों से उसकी प्रगति के बारे में गहनता से चर्चा की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने एटा दौरे के दौरान यहां के लाेगों को 419 करोड़ 75 लाख की परियोजनाओं का उपहार दिया. सीएम ने 255 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया, जिसमें से 149 परियोजनाएं लोकार्पण और 106 परियोजनाएं शिलान्यास की हैं. यह परियोजना सड़क, ग्राम्य विकास, नगर विकास, चिकित्सा, शिक्षा, पशुपालन की हैं. उन्होंने कहा कि यहां आने से पहले हमने तापीय विद्युत परियोजना का निरीक्षण किया है. 12 हजार 300 करोड़ की लागत से विद्युत उत्पादन का इतना बड़ा संयंत्र आपके यहां लग रहा है. अगले वर्ष यह चालू होगा तो यहां से 1320 मेगावाट की विद्युत का उत्पादन होगा.

Also Read: कल्याण सिंह के नाम से जाना जाएगा अलीगढ़ का हैबिटेट सेंटर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया लोकार्पण
Undefined
Etah news: सीएम योगी ने एटा को दी 255 परियोजनाओं की सौगात, बोले- पहले विकास कार्यों में घुन थे माफिया 2

यहां पावर का स्टेशन एटा के विकास को एक नई पहचान देगा और यहां के विकास में बड़ी भूमिका का निर्वाहन भी करेगा. सीएम ने कहा कि आज मैं यहां पर तापीय विद्युत परियोजना का निरीक्षण करने आया था क्योंकि कोरोना काल के दौरान एक समय ऐसा लगता था कि यह प्रोजेक्ट कभी पूरा नहीं होगा, लेकिन इंजीनियरों ने कह दिया है कि मार्च 2023 तक यहां पर पहली यूनिट 660 मेगावॉट के साथ काम शुरू कर देगी. वहीं सेकंड यूनिट का काम जून 2023 तक पूरा करते हुए विद्युत उत्पादन शुरू हो जाएगा. मैंने उनसे कहा है कि इस परियोजना से देश के अंदर जहां पर भी विद्युत की सप्लाई हो वहां पर एटा का नाम जरूर अंकित हो ताकि लोगों के सामने एटा की एक नई पहचान बने.

एटा में भव्य घंटा बन रहा

सीएम योगी ने कहा, मुझे बताया गया कि अयाेध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए एटा में भव्य घंटा बन रहा है, जो मंदिर परिसर में लगने के बाद देश ही नहीं विदेश भर में सनातन हिंदू धर्म के डंके की आवाज को पहुंचाएगा. सीएम ने कहा कि हमें अपनी विरासत पर गौरव की अनुभूति होनी चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में इसी संकल्प के साथ हम सबको जोड़ने का काम किया है. आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष की यात्रा में भारत पर शासन करने वाली ब्रिटिश हुकूमत को पछाड़कर दुनिया की पांचवी अर्थव्यवस्था बनने को दर्शाया गया, जो देश की प्रगति की एक नई कथा को बताती है.

मुख्यमंत्री योगी ने किया निरीक्षण

इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एटा में एसटीपी मानपुर परियोजना का लोकार्पण किया और पौधरोपण किया. उन्होंने वीरांगना अवंतीबाई लोधी, स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एटा टीचिंग हस्पताल भवन का निरीक्षण कर अधिकारियों से तकनीकी जानकारी हासिल की और जरूरी दिशा निर्देश दिये. इसके बाद मुख्यमंत्री ने एटा के कलेक्टर सभागार में जनप्रतिनिधि के साथ बैठक कर योजनाओं के समय से पूरे होने और क्षेत्र में जाकर समय-समय पर उनका निरीक्षण करने के निर्देश दिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें