Ayodhya News: अयोध्या में भव्य और दिव्य दीपावली बनाने के लिए दिपोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ 19 अक्टूबर यानी आज अयोध्या दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री यहां दीपोत्सव और पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों का जायजा लेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी दिवाली से एक दिन पहले यानी नरक चतुर्दशी के दिन अयोध्या दौरे पर रहेंगे. जहां वह रामलला के दर्शन करेंगे साथ ही राम मंदिर निर्माण की समीक्षा करेंगे.
मुख्यमंत्री करीब 11.25 बजे गोरखपुर से अयोघ्या के लिए रवाना होंगे. इसके बाद सीएम योगी करीब 11.55 बजे अयोध्या के हेलीपैड रामकथा पार्क पहुंचेंगे. यहां से 12 बजे साकेत महाविद्यालय का स्थलीय निरीक्षण करेंगे. इसके बाद करीब 12.20 से 12.45 बजे श्रीरामजन्मभूमि के दर्शन पूजन और निर्माण स्थल का जायजा लेंगे.
सीएम योगी करीब 12.55 से 1.10 बजे तक दीपोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद 1.15 बजे के करीब नया घाट और सरयू जी आरती स्थल का निरीक्षण, फिर 1.25 से 1.40 बजे के बीच दीपोत्सव कार्यक्रम स्थल निरीक्षण, इसके बाद करीब 2.30 बजे हेलीपैड रामकथा पार्क अयोध्या से वापसी करेंगे और करीब 3 बजे वापस लखनऊ पहुंच जाएंगे.
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नरक चतुर्दशी के दिन अयोध्या दौरे पर रहेंगे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी 23 अक्टूबर को रामलला के दर्शन और राम मंदिर निर्माण की समीक्षा करने अयोध्या पहुंचेंगे. इसके साथ ही दीपोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इधर, दीपोत्सव को भव्य और दिव्य बनाने के लिए योगी सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं. अयोध्या में सरयू नदी के किनारे राम के पेढ़ी घाट पर दिपोत्सव का आयोजन होता है.
पीएम मोदी के तय कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री 23 अक्टूबर की शाम 5 बजे से लेकर रात 8 बजे तक अयोध्या में रहेंगे. इस दौरा वे दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सरयू नदी की आरती में भी हिस्सा लेंगे. अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव में इस बार 17 लाख मिट्टी के दीये जलाकर पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया जाएगा. पिछले साल दीपोत्सव में 9 लाख मिट्टी के दीये जलाए गए थे. इससे पहले 2020 में 5.84 लाख दीये जलाए गए थे.