18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gujarat Election 2022: सीएम योगी ने गुजरात में भरी चुनावी हुंकार, बोले- इस बार भी होगी बीजेपी की जीत

CM Yogi In Gujarat Election: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज से शुरू हो गया है. इस बीच सीएम योगी जनसभाओं को संबोधित करने के लिए गुजरात पहुंच गए हैं. अभी मुख्यमंत्री योगी गुजरात के पाटन में जनसभा को संबोधित किया है.

CM Yogi In Gujarat Election: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज से शुरू हो गया है. 182 विधानसभा सीटों में से 89 सीटों पर गुरुवार से पहले चरण का मतदान शुरू हो चुका है. दूसरे चरण में जिन सीटों पर मतदान होना है सीएम योगी वहां जनसभाओं को संबोधित करने के लिए गुजरात पहुंच गए हैं. अभी मुख्यमंत्री योगी गुजरात के पाटन में जनसभा को संबोधित किया.

सीएम योगी ने पाटन में जनसभा को किया संबोधित

पाटन में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस बार भी बीजेपी की जीत होगी.गुजरात की धरती बड़ी पावन धरती है. गुजरात की धरती ने हमेशा देश को नई प्रेरणा दी है. गुजरात के धरती ने देश की आजादी के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी दी.

सीएम योगी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

सीएम योगी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा जब भारत के राजनीति, बेईमानी भ्रष्टाचार, अराजकता और कांग्रेस के परिवारवादी राजनीति की शिकार बन चुकी थी. लोगों में आक्रोश था राजनीति के प्रति अविश्वास था. उस समय साल 2014 में देश के पीएम नरेंद्र मोदी भी गुजरात की धरती ने दी है.

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी पाटन के बाद बनासकांठा, अहमदाबाद और बडोदरा जिले में जनसभा को संबोधित करेंगें. युवाओं में जोश और व‍िधानसभा क्षेत्र में जीत के ल‍िए हुंकार भरेंगे. इस दिनों यूपी के सीएम अपने प्रत्याशियों के लिए अलग-अलग जगहों पर जनसभा संबोधित कर रहे हैं. वहीं इस बार गुजरात के विधानसभा में बीजेपी के अलावा आम आदमी पार्टी और कांग्रेस भी हैं. जो चुनाव को और भी ज्यादा दिलचस्प बन दिया है. आज पहले चरण की वोटिंग शुरू हुई है. इसके बाद 5 दिंसबर को दूसरे चरण की वोटिंग होगी. 8 दिसंबर को चुनाव का परिणाम भी आ जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें