15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022 से पहले सीएम योगी का बड़ा फैसला, किसानों पर दर्ज 868 मुकदमों को लिया जाएगा वापस

यूपी चुनाव से पहले सीएम योगी ने किसानों को बड़ी राहत दी है. उन्होंने राज्य के विभिन्न जिलों में फसल अवशेष जलाने के लिए किसानों के खिलाफ दर्ज 868 मुकदमों को वापस लेने का आदेश जारी किया है.

UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को साधने की कोशिश की है. उन्होंने अपने एक आदेश में पराली जलाने को लेकर किसानों पर द्रज मुकदमों को वापस लेने को कहा है. अपर मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन अवनीश कुमार अवस्थी की ओर से इस सम्बन्ध में सभी मंडलायुक्त, कमिश्नेट (लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, कानपुर नगर और वाराणसी), जिला अधिकारियों और पुलिस कप्तानों को पत्र लिखा गया है.

पत्र में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार कृषि एवं कृषकों के निरंतर उत्कर्ष के लिए कटिबद्ध है. सरकार का प्रयास है कि प्रदेश के किसान बिना किसी कठिनाई और भय के निरंतर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में अपना अत्यन्त महत्वपूर्ण योगदान देते रहे.

Also Read: UP News: पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने सीएम योगी को लिखा पत्र, किसानों के लिए की यह मांग

पत्र में कहा गया है, प्रदेश सरकार की यह मंशा है कि कोविड-109 महामारी के समय किसानों का सर्वोच्च हित सुनिश्चित करते हुए प्रदेश के विभिन्न जनपदों में किसानों के विरुद्ध परली एवं पराली जलाने के संबंद में भारतीय दण्ड संहित , 1860 की धारा -188, 278, 290 और 291 के अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कुल 868 लघु प्रकृति के अभियोगों को राज्य की अर्थव्यवस्था तथा कृषकों के हित में अविलंब निस्तारित कराया जाये.

Also Read: ‘किसानों पर दर्ज मुकदमे लिए जाएंगे वापस, बढ़ेगा गन्ने का
समर्थन मूल्य’, सीएम योगी का बड़ा ऐलान

दरअसल, 25 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों के साथ वर्चुअल संवाद के दौरान यह एलान किया था कि पराली जलाने को लेकर जो मुकदमे किसानों के खिलाफ दर्ज हुए हैं, उन सभी को वापस लिया जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को ऐसे किसानों की सूची बनाने का भी निर्देश दिया था, जिनसे जुर्माना वसूला गया है. साथ ही यह भी कहा था कि किसानों को जुर्माना वापस करने की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाए.

मुख्यमंत्री से इस दौरान गन्ना किसानों ने भुगतान और गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने की भी बात रखी थी, जिस पर उन्होंने तुरंत अधिकारियों को जल्द ही गन्ना मूल्य बढ़ाने का आदेश जारी करने का निर्देश दिया था.

Also Read: जीवन-मरण की लड़ाई लड़ रहा किसान, कृषि कानूनों के लागू होने पर खेतिहर मजदूर जैसी हो जाएगी स्थिति: अखिलेश यादव

Posted by : Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें