Sachin Pilot Lucknow Visit: केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ईडी की ओर से तलब किए जाने के मुद्दे पर लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि ईडी, सीबीआई वही करेगी जिससे केंद्र को फायदा होगा.
Uttar Pradesh | Central agencies were misused. ED, CBI will do only that what will benefit the Centre, said Congress leader Sachin Pilot while addressing a press conference in Lucknow on the issue of summoning of Sonia Gandhi and Rahul Gandhi by ED in the National Herald case pic.twitter.com/diU0Nd37tB
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 12, 2022
सचिन पायलट ने देश में निलंबित भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान के बाद हुए बवाल पर भी पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रवक्ता पर जो कार्रवाई हुई है, वह दबाव में की गई कार्रवाई है. जो प्रवक्ता ने बोला उसको बोलवाया गया है. यूपी में जो चल रहा है, वह भविष्य की राजनीति के लिए शुभ संकेत नहीं है. केंद्र सरकार ने लगातार विपक्ष के खिलाफ एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. राहुल गांधी और सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में जो समन दिया गया है, उसके विरोध में कांग्रेस दिल्ली दफ्तर से ईडी के ऑफिस तक सत्याग्रह करेगी. इसमें सभी सांसद, पार्टी के वरिष्ठ नेता आदि मौजूद रहेंगे. जनहित के मुद्दों पर बात न हो, इसलिए बीजेपी इस तरह के मुद्दों को जन्म देकर लोगों का ध्यान भटकाने का काम कर रही है.