Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली की फतेहगंज पश्चिमी थाना पुलिस पर एक बार फिर बड़ा दाग लगा है. यहां के चार सिपाहियों पर एक युवक ने 2 लाख रुपये की मांग का आरोप लगाया है. इसके साथ ही रुपये न देने पर एनडीपीएस का झूठा मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की धमकी दी. इससे खौफजदा युवक ने एडीजी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.
नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी के वार्ड 13 नई बस्ती निवासी आसिफ वेल्डिंग का काम करता है. उसने एडीजी को शिकायत कर बताया कि, उसका कोई अपराधिक इतिहास नहीं है. किसी भी तरह का कोई मुकदमा भी नहीं है. मगर इसके बाद भी फतेहगंज पश्चिमी थाने के 4 सिपाही पिछले 10 दिन से लगातार उत्पीड़न कर रहे हैं. बार-बार तलाशी के नाम पर परिवार का शोषण किया जा रहा है. उनको कई बार तलाशी के बाद भी कुछ नहीं मिला.
इसके बाद 2 लाख की मांग कर रहे हैं. सिपाहियों पर आरोप है कि यह रकम न देने पर एनडीपीएस का झूठा मुकदमा दर्ज कर जेल भेज देंगे. हालांकि, बताया जाता है शिकायत कर्ता की मां बड़ी स्मैक तस्कर है. उसने तस्कर के साथ ही शादी की है. कुछ समय पहले शहर की बारादरी थाना पुलिस ने नकदी के साथ करीब एक किलो स्मैक के साथ जेल भेजा था. उसकी तलाश में ही पुलिस गई थी.
वेल्डर आसिफ ने बताया कि 21 सितंबर को घर के बाहर स्कूटी धो रहा था. इसी दौरान चारों सिपाही आ गए. उन्होंने 2 लाख की मांग की. यह रकम न देने पर अभद्रता करने लगे. उसने पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होने की बात कही. मगर, पुलिस कर्मियों की दबंगई से पूरे परिवार के खौफजदा होने की भी बात कही. एडीजी ने मामले की जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया.
इससे पहले भी फतेहगंज पश्चिमी थाने के एक सिपाही और स्मैक तस्कर सोनू कालिया के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ था. इस ऑडियो में 10 लाख रुपये की मांग की थी. ऑडियो में आरोपी पुलिस कर्मी पुलिस अफसर (साहब) का नाम ले रहा था. ऑडियो वायरल होने के बाद आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया. साहब कौन थे. ये जांच अब तक नहीं हो पाई है. इसके साथ ही कई मामलों में वांछित सोनू कालिया भी फरार है.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद