Agra: ताजनगरी में आने वाले जी-20 देशों के प्रतिनिधिमंडल को 11 व 12 फरवरी को आगरा की संस्कृति और शान से रूबरू कराया जाएगा. प्रतिनिधिमंडल के लिए शहर को खास तरीके से सजाया गया है. मेहमानों के लिए एक बेहद खास शाम का भी आयोजन किया जाएगा. जिसमें लाइट एंड साउंड शो और लेजर के जरिए इतिहास को मेहमानों के सामने बयां किया जाएगा.
12 फरवरी को जी-20 (G-20 summit) शिखर सम्मेलन में अगल-अगल देशों का प्रतिनिधिमंडल आगरा में रहेगा. और आगरा किला में स्थित दीवान ए आम में आयोजित सांस्कृतिक संध्या का आनंद लेगा. आगरा किला में केंद्र सरकार के मंत्रालय और जोधपुर की तर्ज पर सांस्कृतिक संध्या आयोजित हो रही है. जिसमें दिल्ली से हाय कलाकार कार्यक्रम पेश करेंगे. दीवान ए आम में 30 मिनट तक नृत्य का कार्यक्रम चलेगा, और उसके बाद लेजर शो द्वारा लाइट एंड साउंड शो का आयोजन होगा. लेजर लाइट द्वारा मेहमानों को इतिहास के बारे में रूबरू कराया जाएगा. एसआई ने मुख्यालय से इस कार्यक्रम के लिए अनुमति भी प्राप्त कर ली है.
मिली जानकारी के अनुसार इससे पहले आगरा किले में ताजमहल के 350 वर्ष पूरे होने पर जश्न का आयोजन किया गया था. जिसमें दीवान ए आम में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए थे, लेकिन दीवाने आम में पहली बार प्रोजेक्शन मैपिंग की जाएगी, जोकि 3D या 5D होगी.
बताते चलें कि जी-20 देशों के मेहमान 10 से 13 फरवरी तक ताज कन्वेंशन होटल में आ रहे हैं. यहां उन्हें व्यंजन, उपहार आदि के बारे में बताने के लिए डिजिटल तरीका अपनाया जा रहा है. क्यूआर कोड से मेहमान को स्थानीय व्यंजनों की पूरी जानकारी दी जाएगी. वहीं प्रतिनिधिमंडल को जो उपहार दिए जाएंगे, उनका ब्योरा भी क्यूआर कोड में दर्ज रहेगा. प्रदेश सरकार आगरा समेत चारों मेजबान शहरों में क्यूआर कोड का इस्तेमाल करने जा रही है.
आपके सीखने के उत्पाद के साथ उपहार, स्मृति चिन्ह, उनके पैकेजिंग में उत्पाद से जुड़े सभी विवरण, वीडियो और ऑडियो क्यूआर कोड के जरिए उपलब्ध रहेंगे. एमएसएमई विभाग को इसकी जिम्मेदारी दी गई है. प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने जी-20 समिट के दौरान डिनर में प्रदेश की कला, संस्कृति, पर्यटन, स्मारकों से जुड़े वीडियो का प्रदर्शन करने के निर्देश दिए हैं. यही नहीं, मेहमानों को लंच और डिनर में स्थानीय व्यंजनों को परोसा जाएगा. पश्चिमी उत्तर प्रदेश, ब्रज, बुंदेली, अवधी खानपान का भी मेहमान स्वाद ले सकेंगे.