Prayagraj Crime News: यूपी के प्रयागराज में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग के जरिए करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार पकड़ा गया युवक अवैध तरीके से ऑनलाइन गेमिंग के जरिए ठगी के रुपयों को क्रिप्टोकरंसी में बदलकर दुबई में भेजा करता था.
पुलिस ने बताया कि क्रिप्टोकरंसी के जरिए मनी लांड्रिंग के अवैध खेल में शामिल आरोपी कृष्ण अवतार सिंह को आज गिरफ्तार कर लिया गया है. और उससे पूछताछ की जा रही है.
दरअसल पूरा मामला प्रयागराज के जार्ज टाउन थाने का है. जहां साइबर सेल को ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से करोड़ों की ठगी की शिकायत मिली थी. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. इस दौरान प्रयागराज के मेजा के रहने वाले शातिर कृष्ण अवतार सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी कृष्ण अवतार सिंह ने बताया कि उसकी मुलाकात सोशल मीडिया पर दुबई में रहने वाले जय नाम के शख्स से हुई थी. उसी ने मुझे ऑनलाइन गेम के अवैध खेल की ट्रेनिंग दी. कृष्ण अवतार सिंह ने केवल प्रयागराज ही नहीं बल्कि यूपी के कई इलाकों के रहने वाले लोगों के बैंक खातों के करंट अकाउंट व ऑनलाइन यूजर आईडी, पासवर्ड दुबई में बैठे आका जय को भेजे थे. इसके लिए कृष्णा को एक निश्चित कमीशन मिल रहा था.
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी कृष्ण अवतार सिंह ने पिछले 10 दिनों में अवैध तरीके से ऑनलाइन गेमिंग के जरिए तीन करोड़ 74 लाख से अधिक रुपये क्रिप्टोकरेंसी में बदलकर दुबई भेज चुका है. कृष्ण अवतार सिंह ने दुंबई में बैठे अपने आका जय के द्वारा बताए गए एड्रेस पर ट्रांसफर किया है. फिलहाल पुलिस कृष्ण अवतार सिंह को रिमांड पर लेकर पूछताछ की तैयारी में है.