Agra News: आगरा जिले की पेपर मिल में काम करने वाले मार्केटिंग मैनेजर 5 दिन पहले लापता थे. उनकी गाड़ी भी कई दिनों से लापता थी जो कि 2 दिन पहले दयालबाग में यमुना नदी से बरामद कर ली गई. लेकिन मार्केटिंग मैनेजर का कोई पता नहीं चला था. बुधवार को पुलिस को मार्केटिंग मैनेजर का शव यमुना नदी में तैरता हुआ मिला. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार आगरा की पुष्पांजलि सीजन में फ्लैट नंबर 504 में रहने वाले 55 साल के प्रकाश पेरवानी अपनी बुजुर्ग मां और दो बेटियों के साथ रहते थे. और वह जीवनी मंडी स्थित पेपर मिल में मार्केटिंग मैनेजर के पद पर कार्य कर रहे थे. उनकी मां ने बताया था कि शनिवार 21 जनवरी को वह दयाल बाग स्थित रिसोर्ट में शादी समारोह में शामिल होने गए थे लेकिन लौटकर घर नहीं पहुंचे.
मां की सूचना के आधार पर पुलिस ने मार्केटिंग मैनेजर की तलाश शुरू कर दी. इसके बाद उनके पास सूचना आई जिसमें एक मछुआरे ने बताया कि यमुना नदी में मछली पकड़ते समय उसका जाल एक कार में फंस गया है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार को रेस्क्यू कर बाहर निकाल दिया गया. जानकारी करने पर पता चला कि यह मार्केटिंग मैनेजर की कार थी.
कार मिलने के बाद पुलिस मार्केटिंग मैनेजर की तलाश में जुट गई और कई पहलुओं पर जांच करने लगी. बुधवार को सुबह से उनकी यमुना नदी में तलाश की जा रही थी. ऐसे में देर शाम को यमुना नदी के सिकंदरपुर क्षेत्र में मार्केटिंग मैनेजर प्रकाश पेरवानी का शव मिला. वहीं पुलिस को कार की जांच पड़ताल में पता चला कार का एक शीशा टूटा हुआ था. जिससे पुलिस ने अंदाजा लगाया कि प्रकाश पेरवानी कार से बाहर निकलने की कोशिश में यमुना नदी में डूब गए होंगे जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई.
Also Read: आगरा में 21 जनवरी को एकलव्य स्टेडियम से शुरू होगी वॉकथॉन, 30 डिग्री कॉलेज और स्कूली बच्चे होंगे शामिल
वहीं पुलिस इस मामले में कई सारे पहलुओं पर जांच कर रही है कि आखिर शादी के लिए घर से निकले मार्केटिंग मैनेजर की कार यमुना नदी में कैसे पहुंची. वहीं पुलिस को कार में शराब और पानी की बोतल भी मिली है.