CM Yogi Adityanath In UP Assembly: यूपी विधानसभा में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव की ओर से पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि यह सरकार की मंशा के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मरीजों के इलाज के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. उन्होंने सवालों का जवाब देते हुए तंज भरे लहजे में कहा, ‘समाजवादी पार्टी और सच नदी की दो विपरीत बातें हैं.’
सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जापान में साल 1905 में इंसेफेलाइटिस रोकने की वैक्सीन बन गई थी. मगर उसे भारत में साल 2005 में लाया जा सका था. यह सोचने की बात है कि देश में इतने गंभीर विषय पर 100 साल बाद कदम उठाया गया. उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को सलाह देते हुए कहा कि वे सदन की कार्यवाही के दौरान सिर्फ सच्चे आरोपों पर ही बहस करें. इतना सुनने के बाद अखिलेश यादव भड़क उठे. हालांकि, उन्हें सलाह दी गई कि जिस तरह से उनके भाषण में कोई नहीं बोल रहा था, ठीक उसी तरह से उन्हें भी नहीं बोलना चाहिए. इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने दोबारा अपनी बात कहना शुरू किया.