15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना से निपटने के लिए कितना तैयार है UP, सभी अस्पतालों में चल रहा मॉक ड्रिल, डिप्टी CM ने लिया जायजा

UP CoronaVirus Update: उत्तर प्रदेश के सभी चिकित्सा संस्थानों, मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों में मॉक ड्रिल किया जा रहा है. इस बीच डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में कोविड प्रबंधन की तैयारियों को सुनिश्चित करने के लिए मॉक ड्रिल की समीक्षा की.

Lucknow News: चीन में कोरोना वायरस से मची तबाही के बाद इंडिया में भी अलर्ट जारी कर दिया है. इस बीच आगरा में कोविड-19 का नया केस आते ही राज्य सरकार ने सख्त दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. इस क्रम में आज प्रदेश के सभी चिकित्सा संस्थानों, मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों में मॉक ड्रिल किया जा रहा है. इस दौरान कोविड से निपटने को लेकर की गई तैयारियां जांची जाएंगी. ऐसे में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने तैयारियों का लिया जायजा

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि, आज पूरे प्रदेश के सभी चिकित्सा संस्थानों, मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों में मॉक ड्रिल किया जा रहा है. सुबह 10 बजे से यह मॉक ड्रिल किया जा रहा है. अलग-अलग जिलों में अधिकारी या फिर पार्टी के विधायक मौके पर पहुंच तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. इस दौरान कोविड प्रबंधन के उपकरणों को चेक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि, यह जांच की जा रही है कि यदि कोरोना के मामले बढ़ते हैं तो अस्पताल इससे निपटने के लिए कितने तैयार हैं.

Also Read: Agra: चीन से लौटा युवक कोरोना संक्रमित, निजी लैब में कराई थी जांच, स्वास्थ विभाग की टीम कर रही जांच  अस्पतालों में कमियां पाए जाने पर फिर से होगी मॉक ड्रिल

प्रदेश के अगल-अलग अस्पतालों में चल रही मॉक ड्रिल की रिपोर्ट डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को सौंपी जाएगी. इस दौरान मिली खामियों पर डिप्टी सीएम तत्काल संज्ञान लेंगे, जहां कमियां पाई जाएंगी, वहां सप्ताह भर में दोबारा मॉक ड्रिल होगी. उन्होंने राज्य के सभी अस्पतालों में कोविड को लेकर पुख्ता तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं. अस्पतालों में वार्ड आरक्षित कर दिए गए हैं. संक्रमित संख्या में बढ़ोतरी होने पर प्रत्येक वार्ड में बेड की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. इसके अलावा ऑक्सीजन प्लांट, वेंटिलेटर का भी जायजा लिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें