Ramcharitmanas Controversy: लखनऊ, सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या का रामचरितमानस पर विवादित बयान के बाद प्रदेश में सियासी घमासान मचा हुआ हैं. रामचरितमानस विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. मानस विवाद अब सियासी मुद्दा बन चुका है.यही कारण है कि लगातार बयानबाजी जारी है.
राजधानी लखनऊ पहुंचे कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर का कहना है कि रामायण विवाद का विषय नहीं है. अपितु ज्ञान का विषय है.हम सनातनियों से मिलकर इस मसले को सुलझाने का प्रयास करूंगा. रामचरितमानस पर दिए गए अपने विवादित बयान को लेकर मीडिया की सुर्खियों में बने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. रामायण विवाद का विषय नहीं है. अपितु ज्ञान का विषय है. हम सनातनियों से मिलकर इस मसले को सुलझाने का प्रयास करूंगा.