Kanpur News: महानिदेशालय जीएसटी इंटेलीजेंस (DGGI) की लखनऊ टीम ने बुधवार को प्रतिष्ठित पान मसाला कारोबारी के नयागंज स्थित प्रतिष्ठान और मालिक के घर पर छापा मारा. इसी विभाग की एक अन्य टीम पान मसाला कारोबारी के यहां सर्वे कर रही है. टीम सुबह से डेरा जमाए है. दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है. माल बनाने से लेकर बिक्री तक टैक्स चोरी करने का टीम को संदेह है.
पान मसाला कारोबारी की ट्रांसपोर्ट नगर में पान मसाला की फैक्ट्री है. यह प्रतिष्ठान नयागंज में है. इसके अलावा उन्होंने अपना पूरा कारोबार दिल्ली व उसके आस-पास शिफ्ट कर लिया है. बुधवार को महानिदेशालय जीएसटी इंटेलीजेंस की लखनऊ टीम ने सिविल लाइंस स्थित घर पर छापा मारा. इसके बाद टीम नयागंज स्थित प्रतिष्ठान पहुंची. टीम ने वहां मौजूद कर्मचारियों को बाहर कर दिया. वहीं, अधिकारियों को अंदर ही रोककर स्टॉक रजिस्टर अपने कब्जे में कर लिए. इसके बाद टीम ने माल की आवक और माल की बिक्री के रजिस्टर भी कब्जे में ले लिए हैं. फैक्ट्री में कितना कच्चा माल आया और कितना माल वहां से गया, इसके बिल खंगाले जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, नयागंज स्थित माल सप्लाई करने वाले 2 कारोबारियों के यहां भी छापेमारी की जा रही है.
रिपोर्ट : आयुष तिवारी